scorecardresearch
 

'विश्व विजेताओं' का सम्मान, वायुसेना के साथ 1200 ड्रोन भी दिखाएंगे आसमानी करतब... पहली बार इतना भव्य होगा WC फाइनल

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला क्रिकेट वर्ल्डकप का फाइनल मुकाबला रोमांचक होने वाला है. मैच की शुरुआत दोपहर 12.30 बजे इंडियन एयरफोर्स के 10 मिनट के एयर शो से होगी. इसके साथ ही संगीतकार प्रीतम की लाइव परफॉर्मेंस होगी. दूसरा ड्रिंक ब्रेक रात 8.30 बजे 90 सेकंड के लिए होगा. इस दौरान लेजर शो होगा.

Advertisement
X
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला फाइनल मुकाबला भव्य होगा
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला फाइनल मुकाबला भव्य होगा

World Cup 2023 Aus vs India final: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19  नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ICC वर्ल्डकप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. इसके लिए बेहद खास तैयारियां की गई हैं. इस फाइनल मुकाबले के दौरान 4 समारोह का आयोजन होगा. इस दौरान इंडियन प्लेयर्स की फैमिली के साथ ही BCCI के पदाधिकारी, आईसीसी के बड़े अधिकारी और स्टेट एसोसिएशंस के सदस्य भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि महामुकाबले के लिए टीम इंडिया गुरुवार शाम अहमदाबाद पहुंच गई थी. बता दें कि भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर फाइनल में एंट्री की थी. 

ये है फाइनल मुकाबले का शेड्यूल

- महामुकाबले की शुरुआत दोपहर 12.30 बजे इंडियन एयरफोर्स के 10 मिनट के एयर शो से होगी. इस दौरान IAF की सूर्यकिरण टीम स्टेडियम के ऊपर करतब दिखाएगी. पहली बार नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9 हॉक कलाबाजी का प्रदर्शन करेंगे. 

- ये परफॉर्मेंस फ्लाइट कमांडर और डिप्टी टीम लीडर विंग कमांडर सिद्धेश कार्तिक के नेतृत्व में होंगी. भारतीय वायुसेना द्वारा इस तरह के मुकाबले में पहले कभी भी आसमान से सलामी नहीं दी गई है. ये एक्टिविटी पहली बार होगी.

- इस एयर शो के लिए कोई फीस नहीं लगेगी. अप्रूवल के लिए BCCI के ड्राफ्ट पत्र को रक्षा मंत्रालय को प्रस्तुत करना आवश्यक है. सूर्यकिरण की टीम अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगी और नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर वर्टिकल एयर शो करेंगी.

- हाफ टाइम परफॉर्मेंस शाम 5.30 बजे 15 मिनट के लिए होगी.

Advertisement

- परेड ऑफ चैम्पियन के तहत पहली बार वर्ल्डकप के विजेता कप्तानों को मैच के दौरान सम्मानित किया जाएगा. सभी विश्व कप विजेता कप्तानों को बीसीसीआई सम्मानित करेगा. 

- ICC क्रिकेट वर्ल्डकप के साथ-साथ उनके विजयी लम्हों की 20 सेकंड की रील बड़ी स्क्रीन पर चलाई जाएगी.

- भारत के मशहूर संगीतकार प्रीतम की लाइव परफॉर्मेंस होगी. इस दौरान करीब 500 डांसर्स भी स्टेडियम में प्रस्तुति देंगे. संगीतकार प्रीतम- देवा ओ देवा, केसरिया, लहरा दो, जीतेगा जीतेगा, नगाड़ा नगाड़ा, धूम मचाले, दंगल- दंगल की प्रस्तुति देंगे.

- सेकेंड इनिंग का दूसरा ड्रिंक ब्रेक रात 8.30 बजे 90 सेकंड के लिए होगा. इस दौरान लेजर शो होगा.

- मैच के बाद वर्ल्ड चैंपियंस की ताजपोशी की जाएगी. साथ ही 1200 ड्रोन रात में मनमोहक आकृतियां बनाएंगे. इसके बाद आतिशबाजी की जाएगी.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement