scorecardresearch
 

वेस्टइंडीज के क्रिकेटर लेंडल सिमंस अंतरंग फोटो शेयर कर फंसे

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस के खिलाफ एक महिला ने अपनी अंतरंग फोटो इंटरनेट पर शेयर करने के लिए केस कर दिया है.

Advertisement
X
लेंडल सिमंस
लेंडल सिमंस

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस के खिलाफ एक महिला ने अपनी अंतरंग फोटो इंटरनेट पर शेयर करने के लिए केस कर दिया है.

जब गेल ने महिला जर्नलिस्ट पर किया अश्लील कमेंट

समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक, इस मामले में सिमंस को 23 मार्च को कोर्ट में पेश होना है. दूसरी ओर सिमंस का कहना है कि महिला के साथ उन्होंने सिर्फ एक बार अंतरंग संबंध बनाया. इसी मामले में जस्टिस रोनी बूडूसिंह ने पिछले साल 5 जून को दिए अपने आदेश में सिमंस पर महिला की और तस्वीर या किसी तरह की अन्य सूचना प्रसारित करने से रोक लगा दी.

महिला का दावा है कि सिमंस ने ऐसा कर गोपनीयता और विश्वसनीयता का उल्लंघन किया है, जबकि सिमंस का कहना है कि उन्होंने कभी भी महिला के साथ अपने संबंध की बात प्रसारित नहीं की और क्योंकि महिला के साथ उनका संबंध सिर्फ एक बार रहा इसलिए उन पर गोपनीयता या विश्वसनीयता की जिम्मेदारी नहीं बनती.

Advertisement

इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement