scorecardresearch
 

ITBP हाफ मैराथन में खूब दौड़ी दिल्‍ली

रविवार सुबह दिल्ली खूब दौड़ी, मौका था आईटीबीपी के हाफ मैराथन का लेकिन हाफ मैराथन को जोरदार बनाने की बड़ी वजह थे सुपरस्टार सलमान खान. मैराथन दौड़ और अपने सुपरस्टार को एक साथ देखने का रोमांच हजारों लोगों को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम तक खींच लाया.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

रविवार सुबह दिल्ली खूब दौड़ी, मौका था आईटीबीपी के हाफ मैराथन का लेकिन हाफ मैराथन को जोरदार बनाने की बड़ी वजह थे सुपरस्टार सलमान खान. मैराथन दौड़ और अपने सुपरस्टार को एक साथ देखने का रोमांच हजारों लोगों को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम तक खींच लाया.

ये सुपरस्टार सलमान खान का जलवा था कि रविवार की सुबह अलसाई दिल्ली अचानक टाइगर बन गई. जी हां हाफ मैराथन में दौड़ लगाने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी.

ITBP हाफ मैराथन में सलमान खान
आईटीबीपी के खास न्यौते पर सलमान खान दिल्ली आए थे. सरहद की हिफाजत करने वाले इस अर्धसैनिक बल के मैराथन का मकसद था रन फॉर दी नेशन. सलमान खान ने भी कुछ इसी अंदाज में लोगों की हौसलाअफजाई की. बच्चे, और नौजवान खास उत्साह से भरे थे.

हजारों की भीड़ और तमाम बड़ी हस्तियों की मौजूदगी में सलमान खान ने हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. 21 किलोमीटर की ये दौड़ दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम से शुरू हुई.

Advertisement

21 किलोमीटर के हाफ मैराथन के अलावा आम लोगों के लिए 3 किलोमीटर की दौड़ रखी गई थी. लूटियन दिल्ली के अलग अलग रास्तों से मैराथन की समाप्ती वापस जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में हुई.

Advertisement
Advertisement