scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

सीरिया का ईरान के साथ होने वाला दोस्ताना फुटबॉल मैच रद्द

Football match
  • 1/5

सीरिया ने ईरान के साथ होने वाले अपने दोस्ताना फुटबॉल मैच को रद्द कर दिया है. दोनों टीमों को यह मैच वर्ल्ड कप क्वालिफायर के ग्रुप चरण की अपनी तैयारियों को मजबूती देने के लिए खेलना था.

Football match
  • 2/5

रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान फुटबॉल महासंघ पहले ही यह घोषणा कर चुका था कि वह आगामी तीन सितंबर को एक दोस्ताना मैच के लिए तेहरान में सीरिया की मेजबानी करेगा.

Football match
  • 3/5

तेहरान टाइम्स ने सीरिया की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच नेबिल मालोउल के हवाले से कहा, 'हम माफी चाहते हैं क्योंकि हम ईरान के साथ नहीं खेल सकते, लेकिन तय कार्यक्रम के मुताबिक दोस्ताना मैच के लिए हम ईरान से मिलेंगे.'

Advertisement
Football match
  • 4/5

ईरान की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम को सात सितंबर को ताशकंद में उज्बेकिस्तान के खिलाफ खेलना है. ईरान फुटबॉल महासंघ के प्रवक्ता आमिर मेहदी अलवी के अनुसार, मैच तय कार्यक्रम के अनुसार होगा.

Football match
  • 5/5

अलवी ने कहा, वर्ल्ड कप 2022 के एशियन क्वालिफाइंग मैच स्थगित हो गई है, लेकिन हमारी योजना तय कार्यक्रम के अनुसार ही चलेगी. ईरान की टीम ग्रुप-सी में इराक और बहरीन के बाद तीसरे नंबर पर है और प्रतियोगिता से पहले उसे चार मैच जरूर जीतना होगा.

Advertisement
Advertisement