scorecardresearch
 

दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो 24 अगस्त को हो सकते हैं रिहा, पूरी करनी होंगी ये शर्तें

ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो और उनके भाई रोबरटो एसिस 24 अगस्त को हिरासत से रिहा हो सकते हैं. 24 अगस्त को उनके समझौते की शर्तों वाली याचिका पर सुनवाई होने की उम्मीद है.

Advertisement
X
Ronaldinho was named FIFA world player of the year in 2004 and 2005
Ronaldinho was named FIFA world player of the year in 2004 and 2005

ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो और उनके भाई रोबर्टे एसिस 24 अगस्त को हिरासत से रिहा हो सकते हैं. 24 अगस्त को उनके समझौते की शर्तों वाली याचिका पर सुनवाई होने की उम्मीद है. ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, मामले की सुनवाई करने वाले न्यायाधीश गुस्तावो अमरिला ने सोमवार को समझौते की शर्तों की समीक्षा करने की तारीख तय की.

शर्तों के तहत रोनाल्डिन्हो 90,000 डॉलर (67.32 लाख रु.) के जुमार्ने के लिए सहमत हुए हैं और दो साल तक हर तीन महीने में उन्हें ब्राजील के एक संघीय न्यायाधीश को समक्ष पेश होना होगा. एसिस को 110,000 डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया गया और साथ ही दो साल तक उन्हें ब्राजील छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

रोनाल्डिन्हो और उनके भाई एसिस को फर्जी पासपोर्ट के मामले में मार्च में ही नजरबंद किया गया था. 32 दिन पराग्वे की जेल में बिताने के बाद रोनाल्डिन्हों को घर में नजरबंद किया गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें... कोरोना पॉजिटिव हॉकी खिलाड़ी मनदीप सिंह बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती

इन दोनों को 16 लाख अमेरिकी डॉलर की जमानत राशि का भुगतान करने की सहमति के बाद अप्रैल में राजधानी असुनसियन के चार सितारा प्लमारोगा होटल में स्थानांतरित किया गया था. रोनाल्डिन्हो को फर्जी पासपोर्ट के मामले में नजरबंद किया गया था. बार्सिलोना के पूर्व स्टार को अप्रैल में देश में फर्जी कागजों के साथ पकड़ा गया था.

Advertisement
Advertisement