इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. नासिर हुसैन का कहना है कि संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट को धोनी की अहमियत का पता चलेगा.
2/8
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. नासिर हुसैन ने धोनी को भारत का सबसे बेस्ट कप्तान बताया है.
3/8
नासिर हुसैन ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा, 'धोनी वर्ल्ड क्रिकेट के फुर्तीले विकेटकीपर, बेस्ट फिनिशर और वनडे व टी-20 में बेस्ट कप्तान रहे हैं. धोनी की कप्तानी चाहे चेन्नई के लिए हो या फिर भारत के लिए वह काफी शानदार रही है.'
Advertisement
4/8
नासिर हुसैन ने धोनी को लेकर कहा कि वह मैदान पर काफी शांत रहते थे. धोनी के संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट को उनकी अहमियत का पता चलेगा.
5/8
महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय टीम की कप्तानी साल 2008 में संभाली थी. जब धोनी ने टीम की कप्तानी संभाली तो उनके पास कई चुनौतियां थी. जैसे की युवाओं को मौका देना और भविष्य के लिए टीम का निर्माण करना.
6/8
धोनी ने उन सभी चुनौतियों का सामना करते हुए भारतीय टीम को कई ऐतिहासिक पल दिए. भारत ने धोनी की कप्तानी में पहली बार टेस्ट में नंबर एक बनने का स्वाद चखा.
7/8
धोनी की कप्तानी में भारत आईसीसी वर्ल्ड टी-20 (2007), क्रिकेट वर्ल्ड कप (2011) और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (2013) का खिताब जीत चुका है. इसके अलावा भारत 2009 में पहली बार टेस्ट में नंबर एक बना था.
8/8
दिसंबर 2014 में धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास की घोषणा कर दी थी. धोनी ने साल 2017 की शुरुआत में ही वनडे और टी20 कप्तानी को भी उसी अंदाज में अलविदा कहा, जिसके लिए वो जाने जाते हैं.