scorecardresearch
 

‘कोरोना सिर्फ पैसे लूटने का तरीका है, मैं तो मास्क भी नहीं पहनती’, UFC स्टार का दावा

कोरोना को लेकर कई लोगों ने अलग-अलग दावे किए हैं. अमेरिकन बॉक्सर Julianna Pena ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने कोरोना को सिर्फ पैसा हड़पने का तरीका बताया.

Advertisement
X
Julianna Pena
Julianna Pena
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना को लेकर बॉक्सर ने दिया अजीब बयान
  • बयान की अलग-अलग जगह हो रही निंदा

Ultimate Fighting Championship की स्टार Julianna Pena ने कोरोना वायरस को लेकर नया दावा कर दिया है, जो सुर्खियां बटोर रहा है. Julianna Pena का कहना है कि कोरोना सिर्फ एक पैसा लूटने का तरीका है, ये सिर्फ हमें मारने का एक प्लॉट है. एक इंटरव्यू में Julianna Pena ने कहा कि मैंने आपके ही शो पर दो डॉक्टर्स को बात करते सुना, जिसके बाद मेरी आंखें खुल गई. 

Julianna Pena बोलीं कि मैं शुरुआत से ही कह रही हूं कि कोरोना सिर्फ एक पैसा कमाने का तरीका है, जिसके लिए हमें मारा जा रहा है. मैं तबतक मास्क नहीं पहनती हूं जब कोई मुझे टोकता है, वरना मैं नहीं पहनती हूं. Julianna Pena बोलीं कि उसके बाद भी मैं लोगों से कहती हूं कि वो चीज़ अब गुज़र चुकी है. 


आपको बता दें कि Julianna Pena इस वक्त UFC वुमेन बैंथम वेट चैम्पियन हैं और UFC की रैंकिंग में नंबर चार पर हैं. 

Julianna Pena अमेरिका की मार्शल आर्ट आर्टिस्ट हैं, वह अल्टीमेट फाइटर सीरीज़ जीतने वाली पहली महिला बॉक्सर बनी थीं. सोशल मीडिया पर भी Julianna Pena की काफी पॉपुलैरिटी है, उनके करीब पांच लाख फॉलोवर्स हैं. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Joe Rogan (@joerogan)

कोरोना को लेकर स्पोर्ट्स से जुड़े कई लोग लगातार बयान देते रहे हैं. पहले किसी ने कोरोना को हल्के में बताया तो किसी ने वैक्सीन लेने से इनकार किया. टेनिस के नंबर वन खिलाड़ी नोवाक जोकोविच भी वैक्सीन लेने से इनकार कर चुके हैं, इसी वजह से वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा नहीं ले पाए. 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement