scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

Sandeep Nangal Ambiya Death: कनाडा-UK में भी फेमस थे संदीप नंगल, 20 राउंड फायर कर की गई हत्या

Sandeep Nangal Ambia
  • 1/8

कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की पंजाब के जालंधर में सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. मालियान गांव में कबड्डी कप टूर्नामेंट के दौरान अज्ञात बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. पता चला है कि उनके सिर और सीने पर करीब 20 राउंड फायर किया गया.
 

Sandeep Nangal Ambia
  • 2/8

अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया को गोली लगने के बाद मौके पर भगदड़ मच गई. सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गई.
 

Sandeep Nangal Ambia
  • 3/8

संदीप ने एक दशक से अधिक समय तक कबड्डी की दुनिया पर राज किया और पंजाब के अलावा कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन में बहुत अच्छा खेला. वह एक अद्भुत भारतीय कबड्डी प्रतिभागी थे जिन्होंने हाल के दिनों में अपनी जीत के कारण प्रसिद्धि प्राप्त की.

Advertisement
Sandeep Nangal Ambia
  • 4/8

पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर फायरिंग करने आए बदमाशों के बारे में सुराग लेने में जुट गए हैं. आसपास के इलाके में नाकाबंदी कर हमलावरों‌ की खोजबीन की जा रही है.
 

Sandeep Nangal Ambia
  • 5/8

हमले के बाद घायल संदीप नंगल अंबिया का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में लोग इस घायल कबड्डी खिलाड़ी को ले जाते रहे हैं और दूसरों से मदद करने के लिए कह रहे हैं. लोगों ने चार पहिया वाहन में रखकर अस्पताल ले गए. हालांकि, ज्यादा खून बह जाने से घायल की रास्ते में ही मौत हो गई.

Sandeep Nangal Ambia
  • 6/8

इस घटना के बाद संदीप का परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहा है. संदीप नंगल अंबिया एक फैमिली मैन थे जो अपने पिता और माता के साथ रहते थे. संदीप नंगल के परिवारवालों  ने अभी तक टिप्पणी नहीं की है और मृत्यु के पीछे के वास्तविक कारणों का खुलासा नहीं किया है.

sandeep
  • 7/8

संदीप नंगल अंबिया आम तौर पर अपने फॉलोअर्स पर सकारात्मक प्रभाव डालने का प्रयास करते थे. उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर ज्यादातर समय सकारात्मक और प्रेरक स्टेटमेंट साझा किए. कबड्डी जगत में प्रशंसकों उन्हें ग्लेडिएटर कहकर बुलाते थे. उनके कई फॉलोअर्स इस खबर को सुनकर सदमे में हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

sandeep nangal
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (instagram)

Advertisement
Advertisement