scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

Hasbulla Vs Conor McGregor: सबसे अमीर एथलीट को Hasbulla का चैलेंज, ‘मैं लड़ा तो बहुत दिक्कत होगी...’

Hasbulla
  • 1/7

सोशल मीडिया सेंसेशन Hasbulla की भारत में भी काफी फैन फॉलोइंग है. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर उनके चाहने वाले करोड़ों में हैं और उनके नाम के मीम्स भी काफी वायरल होते हैं. इन दिनों Hasbulla अमेरिका में हैं, जहां वो एक स्पेशल फाइट की तैयारियों में जुटे हैं. जो कि दुनिया के सबसे अमीर एथलीट माने जाने वाले Conor McGregor से होनी है. 
 

Hasbulla fight
  • 2/7

इस फाइट की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन इसको लेकर चर्चा काफी ज्यादा है. इस बीच Hasbulla का एक बयान आया है, जिसमें उन्होंने Conor McGregor को चैलेंज दिया है. Hasbulla का कहना है कि वह इस फाइट के लिए तैयार हैं और कोनोर के लिए कई मुश्किलें पैदा कर देंगे. 

Hasbulla age
  • 3/7

20 साल के Hasbulla ने अपने बयान में कहा कि मैंने उनके (Conor McGregor) के कई बयान देखे हैं, वो कोई विरोधी नहीं हैं बल्कि बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. हसबुल्ला ने कहा कि वह मेरे लिए असली फाइटर नहीं है. अगर मैं उनसे लड़ा तो उनके लिए काफी दिक्कतें होंगी.

Advertisement
hasbulla mma fight
  • 4/7

हसबुल्ला ने अपने बयान में कहा कि मैं उससे बात नहीं करूंगा, अगर वो मुझसे मिलना भी चाहेगा तो मैं उसके लिए इनकार कर दूंगा. आपको बता दें कि हसबुल्ला की गिनती दुनिया के मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर में होती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी गजब की फैन फॉलोइंग है.
 

hasbulla name
  • 5/7

20 साल के हसबुल्ला कद में छोटे हैं, ऐसे में उनके मीम्स काफी वायरल होते हैं. इंस्टाग्राम पर भी उनके फैन्स लाखों में हैं, वह लगातार MMA फाइट को लेकर अपनी बातें कहते रहे हैं. हसबुल्ला के इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स की संख्या 45 लाख से ज्यादा है. 

hasbulla abdu rozik
  • 6/7

बिग बॉस 16 में अब्दु रोजिक इन दिनों सुर्खियां बटोर रहे हैं. वह भी पहले हसबुल्ला के साथ अपनी वीडियो और मीम्स को लेकर वायरल हुए थे, दोनों ने साथ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जो काफी वायरल हुई थी. 
 

 Conor McGregor
  • 7/7

अगर Conor McGregor की बात करें तो मार्शल आर्ट्स फाइट में वह काफी बड़ा नाम हैं. साल 2021 में फॉर्ब्स ने उन्हें दुनिया का सबसे अमीर एथलीट घोषित किया था, साथ ही उन्होंने दुनिया की सबसे महंगी फाइट में भी हिस्सा लिया था. 
 

(फोटो क्रेडिट: Hasbulla Magomedov)

Advertisement
Advertisement