scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

T20 World Cup 2022: टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किल, दिनेश कार्तिक चोट के चलते अगले मैच से हो सकते हैं बाहर

दिनेश कार्तिक
  • 1/8

टीम इंडिया हालिया समय में चोटों से काफी परेशान रही है. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार (31 अक्टूबर) को हुए मुकाबले के दौरान विकेटकीपर दिनेश कार्तिक भी इंजरी की जद में आ गए. इसके चलते कार्तिक को मुकाबले के दौरान ही मैदान छोड़ना पड़ा. कार्तिक की जगह ऋषभ पंत ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली. पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे. 

दिनेश कार्तिक
  • 2/8

दिनेश कार्तिक को पीठ में यह तकलीफ साउथ अफ्रीकी पारी के 15वें ओवर में हुई. उस ओवर की समाप्ति के बाद दिनेश कार्तिक काफी दर्द में दिखाई दिए और उन्होंने अपनी पीठ पकड़ा हुआ था. इसके बाद फिजियो मैदान पर आए लेकिन कार्तिक की पीठ में तकलीफ कम नहीं हुई और वह फिजियो के साथ ही पवेलियन लौट गए. 

भुवनेश्वर कुमार
  • 3/8

भुवनेश्वर कुमार ने कार्तिक की इंजरी को लेकर कहा, 'उनकी पीठ में कुछ समस्या थी और मैं मैच के बाद उनसे नहीं मिला. फिजियो की रिपोर्ट आने के बाद ही उनके बारे में कुछ कहा जा सकता है.' भारत को सुपर-12 में अपना अगला मैच दो नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में खेलना है. ऐसे में कार्तिक शायद उस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं.

Advertisement
दिनेश कार्तिक और सूर्यकुमार यादव
  • 4/8

तमिलनाडु के रहने वाले दिनेश कार्तिक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ महज 15 गेंदों पर छह रन बना पाए. 37 साल के दिनेश कार्तिक पाकिस्तान के खिलाफ भी मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए थे और महज एक रन बनाकर पवेलियन आउट हो गए थे. वहीं नीदलैंड के खिलाफ उन्हें बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था.

रवींद्र जडेजा
  • 5/8

मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा के बगैर भाग ले रही है. जडेज घुटने एवं बुमराह पीठ में तकलीफ के चलते इस वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बन पाए. यही नहीं स्टैंड बाय प्लेयर के रूप में शामिल किए गए दीपक चाहर भी चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.

सूर्यकुमार यादव
  • 6/8

मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाए. भारत की ओर से सूर्य कुमार ने 40 बॉल पर 68 रन बनाए जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे. उनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे पाया. साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने चार और वेन पार्नेल ने तीन विकेट चटकाए.

 

एडेन मार्करम
  • 7/8

जवाब में साउथ अफ्रीका ने पांच विकेट खोकर निर्धारित टारगेट हासिल कर लिया. अफ्रीकी टीम की जीत के हीरो एडेन मार्करम और डेविड मिलर रहे जिन्होंने शानदार पारियां खेलीं. मिलर ने नाबाद 59 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे. वहीं एडेन मार्करम ने 52 रनों का योगदान दिया.इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ग्रुप-2 के टेबल में पहले नंबर पर आ गई है. वहीं भारत अब दूसरे नंबर पर फिसल गया है.  

विराट कोहली और डेविड मिलर
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (Getty Images)

Advertisement
Advertisement