scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

T20 WC: राहुल-वॉर्नर-विलियमसन...वर्ल्ड कप में दिग्गज ही बन रहे अपनी टीमों के लिए 'सिरदर्द'

Team India
  • 1/7

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अभी तक कई कमाल की परफॉर्मेंस देखने को मिली हैं, इनके साथ ही लगातार दिलचस्प मैच भी हो रहे हैं. लेकिन अगर सभी बड़ी टीमों पर नज़र घुमाएं तो उनके बड़े प्लेयर ही इस बार कमाल करने में फेल साबित हो रहे हैं. फिर चाहे वो टीम इंडिया के केएल राहुल हो या फिर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन हो. ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों पर नज़र घुमाते हैं...

KL Rahul Batting
  • 2/7

केएल राहुल: टीम इंडिया की ओर देखें तो उप-कप्तान केएल राहुल इस वर्ल्ड कप में अभी तक फेल साबित हुए हैं. 3 मैच में उनके नाम सिर्फ 4, 9, 9 ही रन हैं. ऐसे में उनके प्लेइंग-11 होने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं और लगातार आलोचना हो रही है. हालांकि, कोच राहुल द्रविड़ ने साफ कर दिया है कि केएल राहुल प्लेइंग-11 का हिस्सा बने रहेंगे. 
 

Kane Williamson
  • 3/7

केन विलियमसन: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इस वर्ल्ड कप में 3 मैच में 70 रन बना चुके हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 40 बॉल में 40 रनों की पारी ने चिंता में डाल दिया है. महत्वपूर्ण मैच में इस तरह की धीमी पारी न्यूजीलैंड पर भारी पड़ी और अंत में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को मात दे दी. विलियमसन का स्ट्राइक रेट इस वर्ल्ड कप में सिर्फ 93 का है.
 

Advertisement
Shaheen Afridi
  • 4/7

शाहीन आफरीदी: टी-20 वर्ल्ड कप से पहले शाहीन आफरीदी को टूर्नामेंट का सबसे खतरनाक बॉलर माना जा रहा था, लेकिन वह यहां अभी तक कुछ कमाल नहीं कर पाए. 3 मैच में शाहीन आफरीदी को सिर्फ 1 विकेट मिला है, इस दौरान वह 82 रन लुटवा चुके हैं.

David Warner
  • 5/7

डेविड वॉर्नर: ऑस्ट्रेलिया स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सोचा भी नहीं होगा कि उनके घर में हो रहा वर्ल्ड कप उनके लिए इतना बुरा होगा. 3 मैच में डेविड वॉर्नर के बल्ले से सिर्फ 19 रन निकले हैं, इनमें से एक पारी में ही उन्होंने 11 रन बना दिए थे. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया चाहेगा कि अगर वह सेमीफाइनल में पहुंचता है तो डेविड वॉर्नर अपने रंग में लौट पाएं. 
 

Rashid Khan
  • 6/7

राशिद खान: अफगानिस्तान के लिए यह टी-20 वर्ल्ड कप काफी निराशजनक रहा है, 4 मैच में से 2 में हार और 2 मैच बेनतीजा रहने की वजह से वह टूर्नामेंट से बाहर हो गया. अफगानिस्तान के स्टार प्लेयर राशिद खान अभी तक इस वर्ल्ड कप में फेल ही साबित रहे, हालांकि उन्हें 2 ही मैच खेलने का मौका मिला इनमें उनके नाम 3 विकेट हैं. लेकिन वह अपनी टीम की जीत नहीं दिला पाए. 
 

T20 World Cup
  • 7/7

आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप अब सुपर-12 के अंतिम स्टेज में पहुंच रहा है. अगले एक-दो दिन में साफ हो जाएगा कि सेमीफाइनल में कौन-सी टीमें पहुंच रही हैं. ऐसे में क्रिकेट फैन्स के लिए अगले कुछ दिन चांदी होने वाले हैं. 

Advertisement
Advertisement