आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में आज (29 मई) पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स की टक्कर होगी. यह फाइनल मैच 28 मई (रविवार) को ही खेला जाना था, लेकिन बारिश ने सारा मजा किरकिरा कर दिया और मुकाबला रिजर्व डे में चला गया. अब फैन्स को उम्मीद होगी कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला मुकाबला बिना किसी बाधा के पूरा हो.
आईपीएल में पहली बार हो रहा ऐसा
आईपीएल के 15 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई फाइनल मुकाबला रिजर्व-डे में गया है. पिछले 15 आईपीएल सीजन में जो फाइनल मुकाबले खेले गए थे, वो निर्धारित दिन में ही संपन्न हो गए थे और उन सभी मुकाबलों में बारिश या अन्य कारणों से कोई बाधा उत्पन्न नहीं हुई थी. आज रिजर्व-डे में यह फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस का समय शाम 7 बजे ही रहेगा. अगर रिजर्व-डे में भी एक भी गेंद नहीं फेंकी जाती है तो गुजरात टाइटन्स की टीम चैम्पियन बन जाएगी क्योंकि वह प्वाइंट टेबल में टॉप पर रही थी.
🚨 NEWS 🚨#TATAIPL 2023 Final rescheduled To Monday, May 29th at 7:30PM IST.
Details 🔽 #Final | #CSKvGT https://t.co/yoiO1s94TH pic.twitter.com/L57Zj4rQrF— IndianPremierLeague (@IPL) May 28, 2023
आपको बता दें कि गुजरात टाइटन्स ने क्वालिफायर-2 मैच में मुंबई इंडियंस को 62 रनों से मात देकर फाइनल में एंट्री ली. वहीं सीएसके ने क्वालिफायर-1 में गुजरात टाइटन्स को ही 15 रनों से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया. फाइनल मुकाबले में एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके पर सबकी नजरें होंगी. जल्दी ही 42 वर्ष के होने जा रहे धोनी शायद आखिरी बार पीली जर्सी में दिखेंगे. धोनी ने क्वालिफायर-1 के बाद कहा था कि वह अभी अगले आईपीएल सीजन को लेकर अभी कुछ नहीं कह सकते क्योंकि इस बारे में सोचने के लिए 8-9 महीने का समय है.
गिल को रोकना होगी सबसे बड़ी चुनौती
मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे बड़ी चुनौती शुभमन गिल को रोकने की होगी. गिल ने मौजूदा सीजन में कुल 16 मैचों में 60.78 के एवरेज से 851 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक भी शामिल रहे. गिल के अलावा हार्दिक पंड्या ने 325 रन बनाकर अपनी टीम के लिए उपयोगी योगदान दिया हैं. गुजरात की गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद शमी (28 विकेट), राशिद खान (27 विकेट) और मोहित शर्मा (24 विकेट) ने आपस में मिलकर 79 विकेट लिए हैं.
Thanks to all the fans for their continued patience and support 👏🏻👏🏻
— IndianPremierLeague (@IPL) May 28, 2023
See you tomorrow in Ahmedabad 🤗
⏰ 7:30 PM IST #TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/2UUkSKYmKO
उधर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेवोन कॉन्वे (625 रन), ऋतुराज गायकवाड़ (564 रन ) ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए लगभग हर मैच में टीम को उम्दा शुरुआत दी है. इसके साथ ही अजिंक्य रहाणे 13 मैचों में 299 रन बना चुके हैं, जबकि शिवम दुबे ने 386 रन बनाए हैं. इस आईपीएल सीजन में शिवम दुबे 33 छक्के लगा चुके हैं. गेंदबाजी में धोनी को मथीशा पथिराना, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर और तुषार देशपांडे से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
पहली बार ओपनिंग मैच खेलने वाली टीमें फाइनल में
आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब ओपनिंग मैच खेलने वाली दोनों टीमें उसी सीजन के फाइनल में पहुंची हों. यह रिकॉर्ड गुजरात के फाइनल में पहुंचने के साथ ही बनना तय हो गया था. अब दोनों टीमों के आज मैदान पर उतरने के साथ ही इस रिकॉर्ड पर मुहर लग जाएगी.
क्लिक करें- बारिश के चलते धुला चेन्नई Vs गुजरात IPL फाइनल, आज रिजर्व-डे में तय होगा चैम्पियन
बता दें कि मौजूदा सीजन का ओपनिंग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच ही 31 मार्च को अहमदाबाद में खेला गया था. तब गुजरात ने वो मुकाबला 5 विकेट से जीता था. इसके बाद चेन्नई और गुजरात की टक्कर क्वालिफायर-1 में भी हुई. जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत दर्ज कर बदला लिया और फाइनल में भी एंट्री की.
गुजरात टाइटन्स स्क्वॉड: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, श्रीकर भरत, शिवम मावी, ओडियन स्मिथ, आर. साई किशोर, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, दासुन शनाका, अभिनव मनोहर, अल्जारी जोसेफ, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल, यश दयाल.
चेन्नई सुपर किंग्स टीम: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे, अंबति रायडू, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, आकाश सिंह, बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, सिसांडा मगाला, अजय यादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, राजवर्धन सिंह हैंगरगेकर, भगत वर्मा, निशांत सिंधु.