इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना था. फाइनल मुकाबले में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स की टक्कर होनी थी. ऐसे में फैन्स उम्मीद कर रहे थे कि इन दो टीमों की ओर से जबरदस्त खेल देखने को मिलेगा. लेकिन लगातार हुई बारिश ने उम्मीदें तोड़ कर रख दीं.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 28 मई की शाम बारिश इस कदर की हुई कि मुकाबले में टॉस तक नहीं हो पाया. नतीजा ये हुआ कि फाइनल मुकाबले को एक दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया. रात 11 बजे के करीब दोनों अंपायर्स ने सीएसक के कोच स्टीफन फ्लेमिंग और गुजरात टीम के कोच आशीष नेहरा से विचार-विमर्श के बाद मैच को टालने का फैसला किया. अब सीएसके और गुजरात टाइटन्स का फाइनल मुकाबला रिजर्व डे यानी सोमवार (29 मई) के दिन आयोजित किया जाए. टॉस 29 मई को शाम 7.00 बजे होगा, वहीं मुकाबले की शुरुआत शाम 7.30 बजे से होगी.
🚨 NEWS 🚨#TATAIPL Final rescheduled To Monday, May 29th at 7:30PM IST.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 28, 2023
Details 🔽 #Final | #CSKvGT https://t.co/yoiO1s94TH pic.twitter.com/KPtJBs1AYr
रिजर्व डे के लिए है ये समीकरण
अब सवाल ये है कि 29 मई को भी बारिश हुई तो क्या होगा? यदि 29 मई के दिन भी बारिश के चलते मिनिमम पांच-पांच ओवरों का खेल नहीं हो पाता है तो सुपर ओवर कराने का प्रयास किया जाएगा.यदि सुपर ओवर भी नहीं संभव हो पाया तो गुजरात टाइटन्स की टीम खिताब जीत जाएगी.
आपको बता दें कि गुजरात टाइटन्स प्वाइंट टेबल में टॉप पर रही थी, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने दूसरा स्थान हासिल किया था. गुजरात ने 14 में से 10 मैच जीतकर 20 प्वाइंट्स हासिल किए थे और उसका नेट-रन रेट 0.809 था. दूसरी ओर सीएसके ने 14 में से 8 मुकाबलों में जीत हासिल की थी और उसके 17 अंक थे.
🚨 NEWS 🚨#TATAIPL Final rescheduled To Monday, May 29th at 7:30PM IST.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 28, 2023
Details 🔽 #Final | #CSKvGT https://t.co/yoiO1s94TH pic.twitter.com/KPtJBs1AYr
प्लेऑफ मुकाबलों के लिए ये हैं नियम
आईपीएल प्लेइंग कंडीशन्स के मुताबिक फाइनल, एलिमिनेटर, क्वालिफायर-1, क्वालिफायर-2 मैच यदि टाई रहता है. या कोई नतीजा नहीं निकलता है, तो ये नियम लागू होंगे.
16.11.1: इसमें टीमें सुपर ओवर में एक दूसरे से मुकाबला करेंगी, जब फाइनल में विजेता तय करना हो, और
16.11.2: अगर मैच में सुपर ओवर भी नहीं हो पाता है तो विनर का फैसला आईपीएल की प्लेइंग कंडीशन के अपेंडिक्स एफ (Appendix F) के तहत होगा. अपेंडिक्स एफ के मुताबिक लीग स्टेज में जो भी टीम प्वाइंट टेबल में ऊपर होगी उसे विनर घोषित कर दिया जाएगा.

गुजरात टाइटन्स स्क्वॉड: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, श्रीकर भरत, शिवम मावी, ओडियन स्मिथ, आर. साई किशोर, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, दासुन शनाका, अभिनव मनोहर, अल्जारी जोसेफ, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल, यश दयाल.
चेन्नई सुपर किंग्स टीम: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबति रायडू, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, आकाश सिंह, बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, सिसांडा मगाला, अजय यादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, राजवर्धन सिंह हैंगरगेकर, भगत वर्मा, निशांत सिंधु.