रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बेहद घटिया प्रदर्शन किया. फाफ डू प्लेसी के नेृत्तव वाली आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम केवल 68 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में हैदराबाद ने 8 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मार्को जानसेन ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर आरसीबी को पूरे मैच में बैकफुट पर धकेले रखा और उन्हें इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. हैदराबाद की यह लगातार पांचवीं जीत रही और वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं आरसीबी की यह 8 मैचों में तीसरी और वो अंक तालिका में चौथे स्थान पर है.