scorecardresearch
 

IPL 2022: मार्को येनसन के उस ओवर की कहानी, जिसने तय कर दी थी आरसीबी की करारी हार

साउथ अफ्रीकी पेस बॉलर मार्को येनसन ने एक ओवर में 3 बड़े विकेट निकाले. उन्होंने फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली और अनुज रावत को शिकार बनाया...

Advertisement
X
Marco Jansen (@IPL)
Marco Jansen (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को हराया
  • येनसन ने एक ओवर में तीन विकेट निकाले

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को करारी शिकस्त दी है. मैच का दूसरा ओवर तेज गेंदबाज मार्को येनसन ने किया था और इसी ओवर ने आरसीबी की करारी हार तय कर दी थी.

मार्को के ओवर से ही पूरा मैच एकतरफा हो गया था. इस ओवर के बाद मैच में कहीं भी आरसीबी टीम वापसी वाला जुनून नहीं दिखा पाई. इस मैच को आखिर में हैदराबाद टीम ने 8 ओवरों में ही 9 विकेट से अपने नाम कर लिया था. आइए जानते हैं येनसन के ओवर की पूरी कहानी...

एक ओवर में RCB बैकफुट पर पहुंची

दरअसल, आरसीबी टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी थी. हैदराबाद के लिए पहला ओवर अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने किया और इसमें सिर्फ 5 ही रन दिए थे. अगला ओवर लेकर आए साउथ अफ्रीकी पेस बॉलर मार्को येनसन ने सिर्फ 3 रन देकर ओवर में 3 बड़े विकेट निकाल लिए. उन्होंने आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली और अनुज रावत को अपना शिकार बनाया. कोहली गोल्डन डक पर आउट हुए.

Advertisement

इस तरह रहा जानसेन का ओवर...

  1. पहली बॉल: डु प्लेसिस कोई रन नहीं ले सके
  2. दूसरी बॉल: डु प्लेसिस को क्लीन बोल्ड किया
  3. तीसरी बॉल: कोहली स्लिप में कैच आउट हुए
  4. चौथी बॉल: ग्लेन मैक्सवेल रन नहीं बना सके
  5. पांचवीं बॉल: येनसन ने वाइड बॉल डाली
  6. छठी बॉल: जानसेन ने दूसरी वाइड बॉल डाली
  7. सातवीं बॉल: मैक्सवेल ने एक रन लिया
  8. आठवीं बॉल: अनुज स्लिप में कैच आउट हुए

हैदराबाद टीम ने बेंगलुरु को 9 विकेट से हराया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शनिवार को अपना तीसरा मैच हारा है. यह टीम अब तक 8 में से 5 मैच जीतकर चौथे नंबर पर काबिज है. शनिवार को मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की पूरी टीम 16.1 ओवरों में 68 रन पर ही सिमट गई. जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 ओवरों में ही एक विकेट गंवाकर 72 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए.

 

Advertisement
Advertisement