इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम ने अपनी 5वीं जीत दर्ज की. ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली टीम ने गुरुवार को खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 21 रनों से करारी शिकस्त दी. इसी मुकाबले में दोनों टीम की तरफ से छक्कों की जमकर बरसात हुई.
दिल्ली और हैदराबाद के इस मुकाबले में दोनों तरफ से कुल 23 छक्के जमाए गए. इनमें दिल्ली कैपिटल्स ने 12 और सनराइजर्स ने 11 लंबे गगन चुंबी सिक्स लगाए. इस दौरान पूरे मैच में वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ियों ने जमकर तबाही मचाई.
पॉवेल ने दिखाया अपना पावर
यह दो प्लेयर रोवमैन पॉवेल और निकोलस पूरन रहे. इसमें पहले दिल्ली टीम के स्टार प्लेयर पॉवेल ने अपना पावर दिखाया. उन्होंने 35 बॉल पर 67 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 लंबे छक्के जमाए. उन्होंने उमरान मलिक और सीन एबॉट की मजकर धुलाई की. रोवमैन पॉवेल का स्ट्राइक रेट 191.43 का रहा.
पूरन की आतिशी पारी का लुत्फ
इसके बाद जब सनराइजर्स टीम 208 रनों के टारगेट को चेज करने के लिए मैदान में उतरी, तब टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन की आतिशी पारी का फैन्स ने तुल्फ उठाया. पूरन ने 34 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ तरीके से 62 रन जड़ दिए. उनका स्ट्राइक रेट 182.35 का रहा. पूरन ने अपनी पारी में पेसर शार्दूल ठाकुर और स्पिनर कुलदीप यादव को शिकार बनाया.
दिल्ली ने सनराइजर्स को 21 रनों से हराया
मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 207 रन बनाए थे. टीम के लिए डेविड वॉर्नर ने 92 और रोवमैन पॉवेल ने 67 रनों की पारी खेली. जवाब में सनराइजर्स टीम 8 विकेट पर 186 रन ही बना सकी और 21 रनों से मैच गंवा दिया. टीम के लिए निकोलस पूरन ने 62 और एडेन मार्करम ने 42 रनों की पारी खेली.