इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अपनी 7वीं जीत दर्ज की. इसी के साथ यह टीम प्लेऑफ की दहलीज पर पहुंच गई है. राजस्थान ने शनिवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी.
मैच काफी रोमांचक रहा था. इसमें एक वाकया ऐसा भी देखने को मिला, जब बैटर ने तीनों स्टम्प छोड़कर खेलना शुरू कर दिया. इससे परेशान होकर बॉलर ने अंपायर से शिकायत कर दी. यह वाकया पंजाब की बैटिंग के दौरान देखने को मिला.
19वें ओवर में हुआ पूरा ड्रामा
दरअसल, पंजाब की पारी का 19वां राजस्थान के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने किया. स्ट्राइक पर मौजूद लियाम लिविंगस्टोन ऑफ स्टम्प से आगे आकर यानी तीनों स्टम्प छोड़कर खेल रहे थे. यह स्टांस बॉलर को पसंद नहीं आया और उन्होंने अंपायर से शिकायत कर दी. इस पर अंपायर ने उलटा कृष्णा को ही नियम समझाए और बॉलिंग करने को कहा.
ओवर में ड्रामा खत्म नहीं हुआ था. अंपायर ने ऑफ स्टम्प के काफी आगे गिरी बॉल को वाइड भी नहीं दिया. इससे लियाम भी हैरान रह गए. तब लियाम ने ओवर में एक छक्का और एक चौका जमा दिया. लग रहा था कि कृष्णा के खिलाफ लियाम पूरी तरह लड़ाई के मूड से उतरे हैं.
हालांकि 5वीं बॉल पर लियाम ने एक बार फिर तीनों स्टम्प छोड़कर बैटिंग की, लेकिन इस बार कृष्णा ने तीनों स्टम्प उड़ा दिए और लियाम को पवेलियन भेज दिया. इस ओवर में कुल 15 रन बने.

राजस्थान टीम ने 6 विकेट से मैच जीता
मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 189 रन बनाए थे. इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 40 बॉल पर 56 रनों की पारी खेली. जबकि जितेश शर्मा ने 18 बॉल पर 38 रन बनाए. जवाब में राजस्थान टीम ने 4 विकेट पर 190 रन बनाते हुए मैच जीत लिया. यशस्वी जायसवाल ने 41 बॉल पर 68 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.