scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

KL Rahul, Athiya Shetty: राहुल-अथिया की शादी का इंतजार, IPL में फैन्स ने पूछा ये सवाल?

Lucknow Super Giants
  • 1/9

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने शुक्रवार को एक रोमांचक मुकाबले जीत हासिल की. लखनऊ टीम ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 20 रनों से करारी शिकस्त दी.

Rahul Athiya
  • 2/9

मैच के हीरो स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या रहे, जिन्होंने 11 रन देकर 2 अहम विकेट निकाले. इन सबके बीच कैमरे में एक ऐसा फैन भी कैद हुआ, जो पोस्टर लिए बैठा था. उस पर लिखा था कि वह केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी का इंतजार कर रहा है.

Cricket Fans
  • 3/9

इस पोस्टर के जरिए उस फैन ने पूछा कि हम 2022 में इसके होने का इंतजार कर रहे हैं. यह शादी होगी ना? इस क्रिकेट फैन ने अपने पोस्टर में केएल राहुल के साथ अथिया शेट्टी की कई स्टाइलिश फोटोज भी लगाए हुए थे.

Advertisement
Suniel Shetty with Athiya
  • 4/9

दरअसल, हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया कि सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और केएल राहुल जल्द ही एक-दूसरे संग शादी रचाकर अपने प्यार की एक नई दास्तां लिखने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. यह शादी अगले सर्दी के सीजन हो सकती है.

Rahul-Athiya
  • 5/9

अथिया और राहुल की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. इसके बाद दोनों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक दूसरे को बर्थडे और बाकी स्पेशल डे विश करना शुरू किया, तब दोनों के रिलेशनशिप में होने के कयास लगाए जाने लगे थे.

Rahul with Athiya's Family
  • 6/9

अथिया शेट्टी के भाई अहान शेट्टी की फिल्म तड़प की स्क्रीनिंग में अथिया और राहुल ने एक कपल की तरह साथ एंट्री लेकर अपने रिलेशनशिप में होने की खबर को कंफर्म कर दिया था. अब मीडिया रिपोर्ट्स आ रही हैं कि दोनों की शादियों की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं.

Athiya
  • 7/9

केएल राहुल ने 18 अप्रैल को अपना बर्थडे सेल‍िब्रेट किया. तब अथ‍िया ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था- 'तुम्हारे साथ कहीं भी, हैप्पी बर्थडे...' इस पर केएल राहुल ने भी अथ‍िया को रिस्पॉन्ड करते हुए लिखा था- 'लव यू'

Athiya and Rahul
  • 8/9

एक रिपोर्ट की मानें तो अथिया और राहुल ने रहने के लिए मुंबई में बांद्रा के कार्टर रोड के एक अपार्टमेंट में 4BHK फ्लेट किराए पर लिया है. यह एक आलीशान सी-फेसिंग 4BHK अपार्टमेंट है. ये अपार्टमेंट बिल्डिंग की 8वीं मंजिल पर है. इसका किराया 10 लाख रुपये है.

Suniel and Athiya
  • 9/9

All Photo Credit: Twitter and IPL.

Advertisement
Advertisement
Advertisement