scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

IPL 2022: पंजाब किंग्स के प्लेयर्स की वाइफ हैं सोशल मीडिया सेंसेशन, देखें तस्वीरें

Punjab Kings Players
  • 1/8

पंजाब किंग्स (PBKS) आईपीएल के शुरुआती सीजन से भाग ले रही है, लेकिन अब भी उसे पहले खिताब का इंतजार है. मौजूदा सीजन में भी पंजाब का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है. पंजाब की टीम में स्टार प्लेयर्स की भरमार है, ऐसे में बाकी बचे मुकाबलों में उनसे टीम मैनेजमेंट को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. आइए जानते हैं पंजाब किंग्स के स्टार प्लेयर्स एवं उनकी वाइफ/गर्लफ्रेंड के बारे में-

 Mayank Agarwal and Aashita Sood
  • 2/8

1. मयंक अग्रवाल और आशिता सूद: पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने अपनी बचपन की दोस्त आशिता सूद से जून 2018 में शादी की थी, जो पेशे से वकील हैं. स्कूल के दिनों से ही दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त थे और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई. आशिता के पिता प्रवीण सूद अभी कर्नाटक के डीजी हैं.

Shikhar Dhawan and Ayesha Mukherjee
  • 3/8

2. शिखर धवन और आयशा मुखर्जी: अक्टूबर 2012 में शिखर धवन ने आयशा मुखर्जी से शादी की थी, जिनकी पहली शादी से दो बेटियां हैं. शिखर-आयशा का एक बेटा है, जिसका नाम जोरावर है. पिछले साल दोनों ने शिखर और आयशा का तलाक हो गया था.

Advertisement
Rahul Chahar and Ishani
  • 4/8

3. राहुल चाहर और ईशानी: लेग-स्पिनर राहुल चाहर ने पिछले महीने आईपीएल की शुरुआत से ठीक पहले अपनी मंगेतर ईशानी से शादी की थी. राहुल और ईशानी की डेस्टिनेशन वेडिंग गोवा में हुई थी. राहुल चाहर की वाइफ ईशानी बेंगलुरु की रहने वाली हैं और वह पेशे से फैशन डिजाइनर हैं.

Jonny Bairstow and Eleanor Tomlinson
  • 5/8

4. जॉनी बेयरस्टो और एलेनोर टॉमलिंसन: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो पेशे से मॉडल एलेनोर टॉमलिंसन को डेट कर रहे हैं. इस कपल ने अपने रिश्ते को प्राइवेट रखा है. एलेनोर टॉमलिंसन ने यूके से शिक्षा पूरी की है और उन्हें मॉडलिंग के अलावा खाना बनाना पसंद है.
 

Sandeep Sharma and Tasha Sathwick
  • 6/8

5.  संदीप शर्मा और ताशा सात्विक: भारतीय तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने ताशा सात्विक से शादी की है जो पेशे से ज्वैलरी डिजाइनर हैं. तीन सालों तक डेटिंग करने के बाद 7 जून 2018 को दोनों ने सगाई कर ली. संदीप और ताशा पिछले साल अगस्त में शादी के बंधन में बंध गए.

Bhanuka Rajapaksa and Sandrine Pereira
  • 7/8

6. भानुका राजपक्षे और सैंड्रिन परेरा: श्रीलंकाई बल्लेबाज भानुका राजपक्षे की शादी सैंड्रिन परेरा से हुई है. लंबे समय तक डेटिंग करने के बाद भानुका राजपक्षे और सैंड्रिन परेरा ने 5 अप्रैल 2021 को शादी के बंधन में बंध गए. वे दोनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और अक्सर तस्वीरें साझा करते हैं.

Rishi Dhawan and Deepali Chauhan
  • 8/8

7. ऋषि धवन और दीपाली चौहान: ऑल राउंडर ऋषि धवन ने दीपाली चौहान से शादी की है जो पेशे से फैशन डिजाइनर हैं. दोनों की मुलाकात बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह के एक संगीत कार्यक्रम के दौरान हुई थी. दोनों ने एक-दूसरे से सगाई करने से पहले 8 साल तक डेट किया और बाद में शादी के बंधन में बंध गए. 8 फरवरी को ऋषि धवन और दीपाली चौहान अपनी मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट करते हैं.

सभी फोटो क्रेडिट: (instagram/twitter)

Advertisement
Advertisement