IPL कोलकाता के 149 रनों के लक्ष्य के जवाब में मुंबई इंडियंस ने 16.5 ओवर में 2 विकेट गंवा कर 149 रन बनाए और 8 विकेट से ये मुकाबला जीत लिया.
16 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 141 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (76 रन) और हार्दिक पंड्या (15 रन) क्रीज पर हैं.
15 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 126 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (75 रन) और हार्दिक पंड्या (1 रन) क्रीज पर हैं.
14 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 113 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (62 रन) और हार्दिक पंड्या (1 रन) क्रीज पर हैं.
13 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 110 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (60 रन) और सूर्यकुमार यादव (10 रन) क्रीज पर हैं.
12 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 103 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (58 रन) और सूर्यकुमार यादव (5 रन) क्रीज पर हैं.
11 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 94 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (54 रन) और सूर्यकुमार यादव (0 रन) क्रीज पर हैं.
10 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 90 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (54 रन) और रोहित शर्मा (31 रन) क्रीज पर हैं.
9 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 83 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (54 रन) और रोहित शर्मा (34 रन) क्रीज पर हैं.
7 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 67 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (42 रन) और रोहित शर्मा (20 रन) क्रीज पर हैं.
6 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 51 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (27 रन) और रोहित शर्मा (19 रन) क्रीज पर हैं.
5 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 48 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (25 रन) और रोहित शर्मा (18 रन) क्रीज पर हैं.
4 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 39 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (16 रन) और रोहित शर्मा (18 रन) क्रीज पर हैं.
3 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 30 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (7 रन) और रोहित शर्मा (18 रन) क्रीज पर हैं.
2 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 16 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (2 रन) और रोहित शर्मा (9 रन) क्रीज पर हैं.
1 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 7 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (2 रन) और रोहित शर्मा (5 रन) क्रीज पर हैं.
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 148 रन बनाए और मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 149 रनों का टारगेट दिया. कोलकाता के लिए पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए जबकि कप्तान इयोन मॉर्गन ने 39 रनों की पारी खेली.
An invaluable FIFTY for @patcummins30 here in Abu Dhabi.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 16, 2020
This is his maiden half-century in IPL.#Dream11IPL pic.twitter.com/aRBtuAvqNQ
19 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 127 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. पैट कमिंस (48 रन) और इयोन मोर्गन (23 रन) क्रीज पर हैं.
18 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 113 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. पैट कमिंस (36 रन) और इयोन मोर्गन (21 रन) क्रीज पर हैं.
A much needed 50-run partnership between @patcummins30 & @Eoin16 for #KKR.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 16, 2020
Live - https://t.co/5TECAYrHLB #Dream11IPL pic.twitter.com/ojbdtMvq98
17 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 108 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. पैट कमिंस (35 रन) और इयोन मोर्गन (17 रन) क्रीज पर हैं.
16 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 99 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. पैट कमिंस (31 रन) और इयोन मोर्गन (12 रन) क्रीज पर हैं.
15 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 95 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. पैट कमिंस (28 रन) और इयोन मोर्गन (11 रन) क्रीज पर हैं.
14 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 89 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. पैट कमिंस (23 रन) और इयोन मोर्गन (10 रन) क्रीज पर हैं.
13 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 82 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. पैट कमिंस (18 रन) और इयोन मोर्गन (9 रन) क्रीज पर हैं.
11 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 63 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. पैट कमिंस (1 रन) और इयोन मोर्गन (7 रन) क्रीज पर हैं.
8 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 43 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. आंद्रे रसेल (1 रन) और इयोन मोर्गन (0 रन) क्रीज पर हैं.
2 in 2 for Rahul Chahar.#KKR four down.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 16, 2020
Live - https://t.co/5TECAYrHLB #Dream11IPL pic.twitter.com/0tvfwuptQB
7 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 40 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. दिनेश कार्तिक (4 रन) और शुभमन गिल (19 रन) क्रीज पर हैं.
6 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 33 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. दिनेश कार्तिक (0 रन) और शुभमन गिल (17 रन) क्रीज पर हैं.
At the end of the powerplay, #KKR are 33/2.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 16, 2020
Live - https://t.co/5TECAYrHLB #Dream11IPL pic.twitter.com/Hk9pxkCOej
Match 32. 5.3: WICKET! N Rana (5) is out, c Quinton de Kock b Nathan Coulter-Nile, 33/2 https://t.co/MS3hnpbZNy #MIvKKR #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 16, 2020
5 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 28 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. नीतीश राणा (5 रन) और शुभमन गिल (12 रन) क्रीज पर हैं.
4 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 25 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. नीतीश राणा (4 रन) और शुभमन गिल (10 रन) क्रीज पर हैं.
3 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 18 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. नीतीश राणा (0 रन) और शुभमन गिल (7 रन) क्रीज पर हैं.
2 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 12 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. राहुल त्रिपाठी (2 रन) और शुभमन गिल (6 रन) क्रीज पर हैं.
1 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 3 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. राहुल त्रिपाठी (1 रन) और शुभमन गिल (1 रन) क्रीज पर हैं.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, नाथन कुल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.
कोलकाता नाइट राइडर्स: राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नीतीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, क्रिस ग्रीन, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्ण.
A look at the Playing XI for #MIvKKR #Dream11IPL pic.twitter.com/5sMclp86v6
— IndianPremierLeague (@IPL) October 16, 2020
कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और मुंबई इंडियंस को गेंदबाजी सौंपी है.
#KKR have won the toss and they will bat first against #MI.#Dream11IPL pic.twitter.com/xQkOmxI6wS
— IndianPremierLeague (@IPL) October 16, 2020
कोलकाता नाइट राइडर्स
दिनेश कार्तिक, इयोन मॉर्गन (कप्तान), नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, सुनील नरेन, निखिल नाइक, टॉम बेंटन.
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जेम्स पेंटिसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैक्लेनघन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट.
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक 26 मुकाबले (2008-2020) हो चुके हैं. मुंबई ने 20, जबकि कोलकाता ने 6 में जीत हासिल की है. अंक तालिका में फिलहाल मुंबई इंडियंस दूसरे स्थान पर है, जबकि कोलकाता चौथे पायदान पर है.
IPL के 13वें सीजन के 32वें मुकाबले में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने होंगी. आक्रामक बल्लेबाजों और डेथ ओवरों में शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों की मौजूदगी में मौजूदा चैम्पियन मुंबई का पलड़ा भारी है. अबु धाबी में यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा.