scorecardresearch
 
Advertisement

KKR vs SRH Live Score, IPL 2020 Updates: केकेआर ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, SRH की लगातार दूसरी हार

aajtak.in | 26 सितंबर 2020, 11:16 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020 ) के 13वें सीजन के 8वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता राइट राइडर्स ने 7 विकेट से हरा दिया है. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए. जवाब में केकेआर ने गिल और मॉर्गन की बेहतरीन पारियों की मदद से 7 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया.

KKR vs SRH Live Cricket Score, IPL 2020. KKR vs SRH Live Cricket Score, IPL 2020.
11:16 PM (5 वर्ष पहले)

2 ओवर पहले ही जीती KKR

Posted by :- Ajit Tiwari
11:07 PM (5 वर्ष पहले)

92 रनों की साझेदारी ने दिलाई जीत

Posted by :- Ajit Tiwari

केकेआर के 3 विकेट गिरने के बाद शुभमन गिल और इयोन मॉर्गन ने पारी को संभाला और 92 रनों की साझेदारी कर जीत टीम की झोली में डाल दिया.

11:04 PM (5 वर्ष पहले)

केकेआर की 7 विकेट से जीत

Posted by :- Ajit Tiwari

इंडियन प्रीमियर लीग के शनिवार को खेले गए मुकाबले में सनराजइर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ के मैच में 4 विकेट पर 142 रन बनाए थे. जवाब में कोलकाता की टीम ने 7 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया.

10:57 PM (5 वर्ष पहले)

जीत से 12 रन दूर केकेआर

Posted by :- Ajit Tiwari

17 ओवर के बाद केकेआर 3 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए हैं.
शुभमन गिल (68 रन) और मॉर्गन (31 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

Advertisement
10:50 PM (5 वर्ष पहले)

15 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

15 ओवर के बाद केकेआर 3 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए हैं.
शुभमन गिल (57 रन) और मॉर्गन (24 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

10:38 PM (5 वर्ष पहले)

गिल की फिफ्टी

Posted by :- Ajit Tiwari

13 ओवर के बाद केकेआर 3 विकेट के नुकसान पर 97 रन बना लिए हैं.
शुभमन गिल (51 रन) और मॉर्गन (15 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

10:31 PM (5 वर्ष पहले)

11 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

11 ओवर के बाद केकेआर 3 विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए हैं.
शुभमन गिल (40 रन) और मॉर्गन (12 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
 

10:21 PM (5 वर्ष पहले)

9 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

9 ओवर के बाद केकेआर 3 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं.
शुभमन गिल (31 रन) और मॉर्गन (8 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

10:11 PM (5 वर्ष पहले)

दिनेश कार्तिक आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

दिनेश कार्तिक बिना खाता खोले आउट पवेलियन लौट गए.

Advertisement
10:02 PM (5 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

5 ओवर के बाद केकेआर 2 विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए हैं.
शुभमन गिल (15 रन) और दिनेश कार्तिक (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

10:01 PM (5 वर्ष पहले)

राणा आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

पारी के 5वें ओवर में नटराजन ने कोलकाता को दूसरा झटका दिया और नीतीश राणा को 26 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. राणा ने 13 गेंदों में 26 रन बनाए.

9:55 PM (5 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

4 ओवर के बाद केकेआर 1 विकेट के नुकसान पर 38 रन बना लिए हैं.
शुभमन गिल (14 रन) और नीतीश राणा (22 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

9:54 PM (5 वर्ष पहले)

लगातार 3 चौके

Posted by :- Ajit Tiwari

नीतीश राणा ने पारी के चौथे ओवर में खलील की गेंद पर लगातार तीन चौके लगाकर अपने मंसूबे साफ कर दिए हैं.

9:44 PM (5 वर्ष पहले)

2 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

2 ओवर के बाद केकेआर 1 विकेट के नुकसान पर 12 रन बना लिए हैं.
शुभमन गिल और नीतीश राणा क्रीज पर मौजूद हैं.

Advertisement
9:42 PM (5 वर्ष पहले)

नरेन 0 पर आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

सुनील नरेन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. खलील ने उन्हें पारी के दूसरे ओवर में अपना शिकार बनाया.

9:37 PM (5 वर्ष पहले)

1 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

1 ओवर के बाद केकेआर ने बिना किसी नुकसान के 6 रन बना लिए हैं.
शुभमन गिल और सुनील नरेन क्रीज पर मौजूद हैं.

9:36 PM (5 वर्ष पहले)

गिल और नरेन ने पारी की शुरुआत

Posted by :- Ajit Tiwari

शुभमन गिल और सुनील नरेन ने पारी की शुरुआत की है. हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी की कमान संभाली है.

9:26 PM (5 वर्ष पहले)

केकेआर की बेहतरीन गेंदबाजी

Posted by :- Ajit Tiwari

केकेआर ने शुरू से ही बेहतरीन गेंदबाजी की और हैदराबाद के बल्लेबाजों पर लगाम लगाने में सफल साबित हुए. हैदराबाद की तरफ से पैट कमिंस और वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी की. पैट कमिंस ने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर एक विकेट झटका. वहीं चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट लिया. इनके अलावा रसेल ने 1 विकेट लिया. केकेआर के लिए आज सुनील नरेन कुछ खास नहीं कर पाए. उन्होंने 4 ओवर में 31 रन दिए.

9:20 PM (5 वर्ष पहले)

केकेआर के सामने 143 का टारगेट

Posted by :- Ajit Tiwari

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 142 रन बनाए हैं. हैदराबाद की तरफ से मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा 51 रनों की पारी खेली. वहीं, वॉर्नर ने 36 और ऋद्धिमान साहा ने 30 रन बनाए. अब कोलकाता के सामने 143 रनों का टारगेट है.

Advertisement
9:17 PM (5 वर्ष पहले)

ऋद्धिमान साहा आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

ऋद्धिमान साहा आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर 30 रन बनाकर रन आउट हो गए.

9:14 PM (5 वर्ष पहले)

19 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

19 ओवर के बाद हैदराबाद ने 3 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए हैं.

साहा (30 रन) और नबी (6 रन) क्रीज पर हैं.

9:08 PM (5 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद स्कोर 127/3

Posted by :- Ajit Tiwari

18 ओवर के बाद हैदराबाद ने 3 विकेट के नुकसान पर 127 रन बना लिए हैं.

साहा (30 रन) और नबी (1 रन) क्रीज पर हैं.

9:07 PM (5 वर्ष पहले)

पांडे आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

मनीष पांडे 38 गेंदों में 51 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसी के साथ हैदराबाद का तीसरा विकेट भी गिर गया. इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. 

9:00 PM (5 वर्ष पहले)

17 ओवर के बाद स्कोर 118/2

Posted by :- Ajit Tiwari

17 ओवर के बाद हैदराबाद ने 2 विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए हैं.

साहा (25 रन) और मनीष पांडे (50 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
8:59 PM (5 वर्ष पहले)

पांडे की फिफ्टी

Posted by :- Ajit Tiwari

मनीष पांडे ने शानदार अर्धशतक पूरा किया है. उन्होंने 35 गेंदों पर 50 रन बना लिए हैं. इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए हैं.

8:51 PM (5 वर्ष पहले)

अभी तक लगे सिर्फ 7 बाउंड्री

Posted by :- Ajit Tiwari

हैदराबाद की 15 ओवर की बल्लेबाजी के बाद भी रनों की रफ्तार बढ़ नहीं पाई है. अभी तक सिर्फ 4 चौके और 3 छक्के ही हैदराबाद के बल्लेबाज लगा पाए हैं. अभी हैदराबाद का रन रेट 6.6 है. 

अगर यही रन रेट रहता है तो 20 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 130-135 रन तक जा सकता है और यह स्कोर कोलकाता के लिए काफी आसान हो सकता है.

8:50 PM (5 वर्ष पहले)

15 ओवर के बाद स्कोर 99/2

Posted by :- Ajit Tiwari

15 ओवर के बाद हैदराबाद ने 2 विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए हैं.

साहा (15 रन) और मनीष पांडे (40 रन) क्रीज पर हैं.

8:45 PM (5 वर्ष पहले)

14 ओवर के बाद स्कोर 93/2

Posted by :- Ajit Tiwari

14 ओवर के बाद हैदराबाद ने 2 विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए हैं.

साहा (13 रन) और मनीष पांडे (37 रन) क्रीज पर हैं.

8:36 PM (5 वर्ष पहले)

पिछले 5 ओवर में आए सिर्फ 31 रन

Posted by :- Ajit Tiwari

पिछले 5 ओवरों की बात करें तो 31 रन बने हैं और वॉर्नर के रूप में 1 विकेट गिरा है. यानी केकेआर की गेंदबाजी खेमा जबरदस्त खेल का प्रदर्शन कर रहा है. 

Advertisement
8:34 PM (5 वर्ष पहले)

12 ओवर के बाद स्कोर 76/2

Posted by :- Ajit Tiwari

12 ओवर के बाद हैदराबाद ने 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं.

साहा (6 रन) और मनीष पांडे (26 रन) क्रीज पर हैं.

8:25 PM (5 वर्ष पहले)

10 ओवर के बाद स्कोर 61/2

Posted by :- Ajit Tiwari

10 ओवर के बाद हैदराबाद ने 2 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं.

साहा (1 रन) और मनीष पांडे (19 रन) क्रीज पर हैं.

8:20 PM (5 वर्ष पहले)

वॉर्नर आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

हैदराबाद को दूसरा झटका लगा है. वरुण चक्रवर्ती ने वॉर्नर 36 रन के निजी स्कोर पर चलता किया. अब साहा क्रीज पर आए हैं बल्लेबाजी के लिए.

8:19 PM (5 वर्ष पहले)

हैदराबाद की धीमी बल्लेबाजी

Posted by :- Ajit Tiwari

9 ओवर के खेल तक हैदराबाद की बल्लेबाजी धीमी रही है. यहां से बड़े स्कोर के लिए वॉर्नर या मनीष पांडे में से किसी एक को चांस लेना होगा. अभी तक हैदराबाद ने 7 से भी कम के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. वहीं, दूसरी तरफ केकेआर के गेंदबाजों ने पहले ओवर से ही हैदराबाद को ज्यादा शॉट लगाने के मौके नहीं दिए. यही कारण है कि 9 ओवर के खेल के बाद भी 2 ही चौके और 3 छक्के लगे हैं. इन 3 छक्कों में से 2 मनीष पांडे ने लगाए हैं.

8:15 PM (5 वर्ष पहले)

9 ओवर के बाद स्कोर 59/1

Posted by :- Ajit Tiwari

9 ओवर के बाद हैदराबाद ने 1 विकेट के नुकसान पर 59 रन बना लिए हैं.  वॉर्नर (36 रन) और मनीष पांडे (18 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
8:06 PM (5 वर्ष पहले)

7 ओवर के बाद SRH 45/1

Posted by :- Ajit Tiwari

7 ओवर के बाद हैदराबाद ने 1 विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए हैं.

वॉर्नर (31 रन) और मनीष पांडे (9 रन) क्रीज पर हैं.

7:57 PM (5 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद स्कोर 33/1

Posted by :- Ajit Tiwari

5 ओवर के बाद हैदराबाद ने 1 विकेट के नुकसान पर 33 रन बना लिए हैं.  वॉर्नर (21 रन) और मनीष पांडे (7 रन) क्रीज पर हैं.

7:53 PM (5 वर्ष पहले)

मनीष पांडे क्रीज पर लौटे

Posted by :- Ajit Tiwari

बेयरस्टो के आउट होने के बाद मनीष पांडे क्रीज पर उतरे हैं.आईपीएल में वो 132 मैचों में 2800 से ज्यादा रन बना चुके हैं.

7:50 PM (5 वर्ष पहले)

बेयरस्टो आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

बेयरस्टो 10 गेंदों पर 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पैट कमिंस ने उन्हें बोल्ड कर दिया. 

7:45 PM (5 वर्ष पहले)

एक ओवर में 14 रन

Posted by :- Ajit Tiwari

3 ओवर के बाद- हैदराबाद का स्कोर बिना किसी नुकसान के 22 रन है.

तीसरे ओवर में हैदराबाद ने 14 रन बटोरे.  वॉर्नर (18 रन) और बेयरस्टो (4 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
7:41 PM (5 वर्ष पहले)

दो ऑस्ट्रेलियाई आमने-सामने

Posted by :- Ajit Tiwari

दूसरे ओवर में एक ही टीम से खेलने वाले दो खिलाड़ी आमने-सामने रहे. डेविड वॉर्नर और पैट कमिंस, दोनों ही ऑस्ट्रेलिया की टीम से खेलते हैं. इसमें वॉर्नर बल्लेबाजी की शुरुआत करते हैं तो पैट कमिंस गेंदबाजी की. दूसरे ओवर में सिर्फ 2 रन आए. हैदराबाद का स्कोर दो ओवर के बाद 8 रन है.

7:36 PM (5 वर्ष पहले)

पहला ओवर

Posted by :- Ajit Tiwari

एक ओवर के बाद- हैदराबाद का स्कोर बिना किसी नुकसान के 6 रन है.

वॉर्नर (5 रन) और बेयरस्टो (1 रन) क्रीज पर हैं.

7:30 PM (5 वर्ष पहले)

हैदराबाद की पारी शुरू

Posted by :- Ajit Tiwari

हैदराबाद की तरफ से डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने ओपनिंग बल्लेबाजी की कमान संभाली है. वहीं केकेआर की तरफ से सुनील नरेन गेंदबाजी की शुरुआत की है.

7:23 PM (5 वर्ष पहले)

नागरकोटी के गेंद की रफ्तार पर होगी नजर

Posted by :- Ajit Tiwari
7:18 PM (5 वर्ष पहले)

कौन किस पर भारी

Posted by :- Ajit Tiwari

यहां देखें आज के मैच में कौन किस पर भारी?

#IPLwithAajTak: देखिए 'खेल शुरू'

Advertisement
7:14 PM (5 वर्ष पहले)

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Posted by :- Ajit Tiwari
7:13 PM (5 वर्ष पहले)

SRH के 11 खिलाड़ी

Posted by :- Ajit Tiwari

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की प्लेइंग इलेवन
डेविड वॉर्नर (कप्तान)
मनीष पांडे
भुवनेश्वर कुमार
राशिद खान
खलील अहमद
मोहम्मद नबी
अभिषेक शर्मा
जॉनी बेयरस्टो
ऋद्धिमान साहा
टी. नटराजन
प्रियम गर्ग

7:11 PM (5 वर्ष पहले)

केकेआर के 11 खिलाड़ी

Posted by :- Ajit Tiwari

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की प्लेइंग इलेवन
दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर)
शिवम मावी
इयोन मॉर्गन
कुलदीप यादव
पैट कमिंस
सुनील नरेन
आंद्रे रसेल
शुभमन गिल
नीतीश राणा
कमलेश नागरकोटी
वरुण चक्रवर्ती
 

7:06 PM (5 वर्ष पहले)

हैदराबाद ने जीता टॉस

Posted by :- Ajit Tiwari
7:06 PM (5 वर्ष पहले)

क्या आज दिखेगा कुलदीप का जादू

Posted by :- Ajit Tiwari
Advertisement
7:00 PM (5 वर्ष पहले)

भुवनेश्वर पर होगी सबकी नजर

Posted by :- Ajit Tiwari
6:57 PM (5 वर्ष पहले)

दोनों टीमें हार चुकी हैं पहला मैच

Posted by :- Ajit Tiwari

अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में होने वाले आज के मुकाबले में कोलकाता और हैदराबाद, दोनों टीमें अपनी जीत की तलाश में उतरेंगी. इससे पहले कोलकाता को मुंबई के हाथों 49 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, हैदराबाद को कोहली की बेंगलुरु ने 10 रन से हरा दिया था.

6:54 PM (5 वर्ष पहले)

टीम- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

Posted by :- Ajit Tiwari

दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर),  शिवम मावी, इयोन मॉर्गन (उपकप्तान), कुलदीप यादव, पैट कमिंस, संदीप वॉरियर, सुनील नरेन, एम सिद्धार्थ,  निखिल नायक, आंद्रे रसेल, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा, अलि खान, शुभमन गिल, टॉम बेंटन, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, कमलेश नागरकोटी, क्रिस ग्रीन, वरुण चक्रवर्ती और सिद्धेश लाड.
 

6:54 PM (5 वर्ष पहले)

टीम- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

Posted by :- Ajit Tiwari

डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, मिशेल मार्श, विराट सिंह, विजय शंकर, संदीप शर्मा, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, ऋद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, शाहबाज नदीम, बिली स्टेनलेक, बासिल थम्पी, टी. नटराजन, प्रियम गर्ग, संदीप बवानाका, अब्दुल समद, फैबियन एलन और  संजय यादव.

Advertisement
Advertisement