scorecardresearch
 
Advertisement

IPL 2020: चेन्नई ने बिगाड़ा पंजाब का खेल, 9 विकेट से दी शिकस्त

aajtak.in | नई दिल्ली | 01 नवंबर 2020, 7:10 PM IST

चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 9 विकेट से मात दे दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 153 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 154 रनों का टारगेट दिया. किंग्स इलेवन पंजाब के लिए दीपक हुड्डा ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. जवाब में चेन्नई के बल्लेबाजों ने 18.5 ओवर में 154 रन बनाते हुए जीत दर्ज कर ली. चेन्नई के लिए गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. 

IPL IPL

हाइलाइट्स

  • चेन्नई ने पंजाब को 9 विकेट से दी शिकस्त
  • प्ले ऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी चेन्नई से मुकाबला
  • पंजाब को रेस में बने रहने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी
  • पंजाब के 13 मैचों में 12 अंक है और नेट रन रेट माइनस 0.13 है
7:08 PM (5 वर्ष पहले)

चेन्नई ने बिगाड़ा पंजाब का खेल

Posted by :- Tarun Verma

चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 9 विकेट से मात दे दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 153 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 154 रनों का टारगेट दिया. किंग्स इलेवन पंजाब के लिए दीपक हुड्डा ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. जवाब में चेन्नई के बल्लेबाजों ने 18.5 ओवर में 154 रन बनाते हुए जीत दर्ज कर ली. चेन्नई के लिए गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. 

7:04 PM (5 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 149/1

Posted by :- Tarun Verma

18 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 149 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. अंबति रायडू (27 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (60 रन) क्रीज पर है.

6:58 PM (5 वर्ष पहले)

17 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 138/1

Posted by :- Tarun Verma

17 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 138 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. अंबति रायडू (26 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (54 रन) क्रीज पर है.

6:51 PM (5 वर्ष पहले)

16 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 130/1

Posted by :- Tarun Verma

16 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 130 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. अंबति रायडू (20 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (52 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
6:48 PM (5 वर्ष पहले)

15 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 118/1

Posted by :- Tarun Verma

15 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 118 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. अंबति रायडू (18 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (42 रन) क्रीज पर है.

6:41 PM (5 वर्ष पहले)

14 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 113/1

Posted by :- Tarun Verma

14 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 113 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. अंबति रायडू (14 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (41 रन) क्रीज पर है.

6:36 PM (5 वर्ष पहले)

13 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 103/1

Posted by :- Tarun Verma

13 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 103 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. अंबति रायडू (13 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (32 रन) क्रीज पर है.

6:32 PM (5 वर्ष पहले)

12 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 99/1

Posted by :- Tarun Verma

12 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 99 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. अंबति रायडू (11 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (30 रन) क्रीज पर है.

6:31 PM (5 वर्ष पहले)

11 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 89/1

Posted by :- Tarun Verma

11 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 89 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. अंबति रायडू (4 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (28 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
6:23 PM (5 वर्ष पहले)

10 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 84/1

Posted by :- Tarun Verma

10 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 84 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. अंबति रायडू (0 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (27 रन) क्रीज पर है.

6:17 PM (5 वर्ष पहले)

9 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 72/0

Posted by :- Tarun Verma

9 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 72 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. फाफ डु प्लेसिस (38 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (25 रन) क्रीज पर है.

6:13 PM (5 वर्ष पहले)

8 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 69/0

Posted by :- Tarun Verma

8 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 69 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. फाफ डु प्लेसिस (36 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (24 रन) क्रीज पर है.

6:04 PM (5 वर्ष पहले)

7 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 62/0

Posted by :- Tarun Verma

7 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 62 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. फाफ डु प्लेसिस (34 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (19 रन) क्रीज पर है.

6:00 PM (5 वर्ष पहले)

6 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 57/0

Posted by :- Tarun Verma

6 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 57 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. फाफ डु प्लेसिस (31 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (17 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
5:54 PM (5 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 44/0

Posted by :- Tarun Verma

5 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 44 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. फाफ डु प्लेसिस (21 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (17 रन) क्रीज पर है.

5:50 PM (5 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 32/0

Posted by :- Tarun Verma

4 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 32 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. फाफ डु प्लेसिस (14 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (12 रन) क्रीज पर है.

5:45 PM (5 वर्ष पहले)

3 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 22/0

Posted by :- Tarun Verma

3 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 22 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. फाफ डु प्लेसिस (5 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (11 रन) क्रीज पर है.

5:41 PM (5 वर्ष पहले)

2 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 11/0

Posted by :- Tarun Verma

2 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 11 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. फाफ डु प्लेसिस (4 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (1 रन) क्रीज पर है.

5:40 PM (5 वर्ष पहले)

1 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 6/0

Posted by :- Tarun Verma

1 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 6 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. फाफ डु प्लेसिस (4 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (1 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
5:15 PM (5 वर्ष पहले)

पंजाब ने चेन्नई को दिया 154 रनों का टारगेट

Posted by :- Tarun Verma

पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 153 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 154 रनों का टारगेट दिया. किंग्स इलेवन पंजाब के लिए दीपक हुड्डा ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. 

5:08 PM (5 वर्ष पहले)

19 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 139/6

Posted by :- Tarun Verma

19 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 139 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. क्रिस जॉर्डन (3 रन) और दीपक हुड्डा (50 रन) क्रीज पर है.

5:03 PM (5 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 129/6

Posted by :- Tarun Verma

18 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 129 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. क्रिस जॉर्डन (0 रन) और दीपक हुड्डा (43 रन) क्रीज पर है.

4:59 PM (5 वर्ष पहले)

17 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 113/5

Posted by :- Tarun Verma

17 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 113 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. जेम्स नीशाम (2 रन) और दीपक हुड्डा (28 रन) क्रीज पर है.

4:47 PM (5 वर्ष पहले)

16 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 107/4

Posted by :- Tarun Verma

16 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 107 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. मनदीप सिंह (14 रन) और दीपक हुड्डा (24 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
4:46 PM (5 वर्ष पहले)

15 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 95/4

Posted by :- Tarun Verma

15 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 95 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. मनदीप सिंह (12 रन) और दीपक हुड्डा (14 रन) क्रीज पर है.

4:46 PM (5 वर्ष पहले)

14 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 88/4

Posted by :- Tarun Verma

14 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 88 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. मनदीप सिंह (10 रन) और दीपक हुड्डा (9 रन) क्रीज पर है.

4:34 PM (5 वर्ष पहले)

13 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 77/4

Posted by :- Tarun Verma

13 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 77 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. मनदीप सिंह (4 रन) और दीपक हुड्डा (4 रन) क्रीज पर है.

4:31 PM (5 वर्ष पहले)

12 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 73/4

Posted by :- Tarun Verma

12 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 73 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. मनदीप सिंह (3 रन) और दीपक हुड्डा (1 रन) क्रीज पर है.

4:29 PM (5 वर्ष पहले)

11 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 69/3

Posted by :- Tarun Verma

11 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 69 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. मनदीप सिंह (1 रन) और क्रिस गेल (11 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
4:28 PM (5 वर्ष पहले)

निकोलस पूरन आउट

Posted by :- Tarun Verma
4:23 PM (5 वर्ष पहले)

10 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 65/2

Posted by :- Tarun Verma

10 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 65 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. निकोलस पूरन (1 रन) और क्रिस गेल (9 रन) क्रीज पर है.

4:23 PM (5 वर्ष पहले)

9 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 62/2

Posted by :- Tarun Verma

9 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 62 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. निकोलस पूरन (0 रन) और क्रिस गेल (7 रन) क्रीज पर है.

4:14 PM (5 वर्ष पहले)

केएल राहुल बोल्ड

Posted by :- Tarun Verma
4:12 PM (5 वर्ष पहले)

8 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 61/1

Posted by :- Tarun Verma

8 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 61 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (29 रन) और क्रिस गेल (6 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
4:11 PM (5 वर्ष पहले)

7 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 56/1

Posted by :- Tarun Verma

7 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 56 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (27 रन) और क्रिस गेल (3 रन) क्रीज पर है.

4:00 PM (5 वर्ष पहले)

6 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 53/1

Posted by :- Tarun Verma

6 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 53 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (26 रन) और क्रिस गेल (1 रन) क्रीज पर है.

3:59 PM (5 वर्ष पहले)

मयंक अग्रवाल आउट

Posted by :- Tarun Verma
3:53 PM (5 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 44/0

Posted by :- Tarun Verma

5 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 44 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (22 रन) और मयंक अग्रवाल (22 रन) क्रीज पर है.

3:48 PM (5 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 34/0

Posted by :- Tarun Verma

4 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 34 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (13 रन) और मयंक अग्रवाल (21 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
3:46 PM (5 वर्ष पहले)

3 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 23/0

Posted by :- Tarun Verma

3 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 23 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (11 रन) और मयंक अग्रवाल (12 रन) क्रीज पर है.

3:40 PM (5 वर्ष पहले)

2 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 14/0

Posted by :- Tarun Verma

2 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 14 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (3 रन) और मयंक अग्रवाल (11 रन) क्रीज पर है.

3:39 PM (5 वर्ष पहले)

1 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 10/0

Posted by :- Tarun Verma

1 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 10 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (1 रन) और मयंक अग्रवाल (9 रन) क्रीज पर है.

3:06 PM (5 वर्ष पहले)

प्लेइंग इलेवन-

Posted by :- Tarun Verma

किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, जेम्स नीशाम, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी.

चेन्नई सुपर किंग्स: फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, अंबति रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), एन जगदीसन, रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर.

3:02 PM (5 वर्ष पहले)

चेन्नई ने जीता टॉस

Posted by :- Tarun Verma

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है. 

Advertisement
2:53 PM (5 वर्ष पहले)

टीमें इस प्रकार हैं -

Posted by :- Tarun Verma

चेन्नई सुपर किंग्स

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मुरली विजय, अंबति रायडू, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, लुंगी नगिदी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, एन जगदीसन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर, ऋतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा.

किंग्स इलेवन पंजाब

केएल राहुल (कप्तान), हरप्रीत बरार, ईशान पोरेल, मनदीप सिंह, जेम्स नीशाम, तजिंदर सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कॉट्रेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे, निकोलस पूरण, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जगदीश सुचित, कृष्णप्पा गौथम, हार्डस विलजेन, सिमरन सिंह.

2:52 PM (5 वर्ष पहले)

पंजाब को रेस में बने रहने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी

Posted by :- Tarun Verma

केएल राहुल की टीम ने लगातार 5 मैचों जीतकर प्ले ऑफ की संभावना प्रबल की थी. इस हार के बाद अब पंजाब का भविष्य उसके हाथ में नहीं रह गया है. चेन्नई को हराने के बाद भी उसे दूसरे मैचों के नतीजे अनुकूल रहने की दुआ करनी होगी. अगर सनराइजर्स हैदराबाद (13 मैचों में 12 अंक) 2 नवंबर को अपना मुंबई इंडियंस के खिलाफ आखिरी मैच जीत लेती है, इसके बाद 3 नवंबर को दिल्ली कैपिटल्स (14) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (14) के बीच मुकाबला जीतने वाली टीम के अंक 16 हो जाएंगे तो ऐसी दशा में अंक या नेट रनरेट के आधार पर भी पंजाब की टीम क्वालिफाई नहीं कर सकेगी.

2:52 PM (5 वर्ष पहले)

किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने

Posted by :- Tarun Verma

आईपीएल के 13वें सीजन के 53वें मुकाबले में रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमें आमने-सामने होंगी. अभी भी प्ले ऑफ की दौड़ में बरकरार पंजाब को चेन्नई के खिलाफ हर हाल में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी. महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई के लिए यह प्रतिष्ठा का मुकाबला है.

Advertisement
Advertisement