scorecardresearch
 
Advertisement
फुटबॉल

Kieffer Moore FIFA World Cup: फीफा वर्ल्ड कप में छा गई स्टार प्लेयर की खूबसूरत मंगेतर! देखें PHOTOS

वेल्स बनाम ईरान
  • 1/8

Kieffer Moore FIFA World Cup: कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 सीजन में वेल्स टीम की शुरुआत ठीकठाक ही रही है. उसने अपना पहला मैच अमेरिका के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला था. जबकि दूसरे मैच में ईरान के खिलाफ 2-0 से हार झेलनी पड़ी.

मूरे और शार्लोट
  • 2/8

वेल्स टीम के स्टार स्ट्राइकर कीफर मूरे (Kieffer Moore) हैं, जिनका जादू अब तक इस सीजन में नहीं चल सका है. कीफर ने अपने दम पर वेल्स टीम को कई सारे मैच जिताए हैं.

शार्लोट रसेल
  • 3/8

30 साल के कीफर मूरे ने अब तक शादी नहीं की है. उनकी सगाई ब्रिटिश मॉडल शार्लोट रसेल (Charlotte Russell) से हुई है. मूरे की मंगेतर सोशल मीडिया सेंसेशन हैं और लगातार पोस्ट शेयर करती रहती हैं.

Advertisement
शार्लोट
  • 4/8

Charlotte Russell भी अपने मंगेतर और स्टार फुटबॉलर कीफर मूरे को सेलेब्रेट करने के लिए कतर पहुंची हुई हैं. वर्ल्ड कप से पहले दोनों ने साथ में समय बिताया और मूरे और शार्लोट को एक हैलोवीन पार्टी में भी देखा गया था.

शार्लोट
  • 5/8

बोर्नमाउथ क्लब के स्ट्राइकर कीफर मूरे के साथ मंगेतर शार्लोट भी कतर पहुंची हैं. वह यहां मूरे को चीयर करती भी दिखाई दी हैं. सगाई के बाद यूरो कप 2020 में भी शार्लोट ने कीफर मूरे को सपोर्ट किया था.

मूरे की मंगेतर शार्लोट
  • 6/8

मूरे की मंगेतर शार्लोट ने पिछले महीने ही समुद्र किनारे कई फोटोशूट कराए थे. यह फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किए थे. साथ ही शार्लोट ने अपनी टीम के फीफा वर्ल्ड कप के लिए यहां आने के लिए थैंक्यू भी कहा था.

मूरे और शार्लोट
  • 7/8

बता दें कि वेल्स टीम ने अब तक फीफा वर्ल्ड कप 2022 सीजन में दो मैच खेले हैं. इसमें पहला मैच अमेरिका से 1-1 से ड्रॉ रहा था. जबकि दूसरे मुकाबले में ईरान ने 2-0 से हराया है. अब वेल्स टीम को अपना तीसरा मुकाबला इंग्लैंड से 30 नवंबर को होगा. वेल्स टीम लगभग बाहर हो चुकी है.

शार्लोट
  • 8/8

Photo: Instagram/charlotteamyrussell

Advertisement
Advertisement