Who is Best Test Captain of India and World: विराट कोहली ने अपने पूरे क्रिकेट करियर में तमाम उपलब्धियां हासिल की हैं. इस क्रम में उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स भी बनाए और भारतीय क्रिकेट में अपना एक अहम स्थान बनाया है. टॉप 10 में विराट कोहली किस नंबर पर हैं. अगर India के 10 Best Test Captain की बात की जाए तो बढ़ते क्रम के अनुसार Top-10 में अजिंक्य रहाणे, कपिल देव, बिशन सिंह वेदी, राहुल द्रविड़ , नवाब पटौदी, सुनील गवास्कर, मुहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली शामिल हैं. देखिए ये पूरी रिपोर्ट.