scorecardresearch
 

Virat Kohli Test Captaincy: हार या जीत! क्या सीरीज़ से पहले ही कप्तानी छोड़ने का मन बना चुके थे विराट कोहली?

विराट कोहली के टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने से फैन्स, क्रिकेट जगत हैरान है. लेकिन कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि विराट कोहली पहले ही इस फैसले का मन बना चुके थे.

Advertisement
X
Virat Kohli (Getty Images)
Virat Kohli (Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने पर मंथन जारी
  • भारत ने 1-2 से गंवाई है अफ्रीका में टेस्ट सीरीज़

Virat Kohli Test Captaincy: भारतीय क्रिकेट टीम जब साउथ अफ्रीका जाने वाली थी तब हर किसी को उम्मीद थी कि जो अभी तक नहीं हुआ, वो इस बार होगा. यानी भारतीय टीम अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज़ में जीत हासिल करेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि अफ्रीकी टीम काफी कमज़ोर है, जबकि भारत टेस्ट क्रिकेट में डॉमिनेट कर रहा है. लेकिन जब सीरीज़ खत्म हुई, तब ये भरोसा भी टूट गया और भारत ने अपना कप्तान भी खो दिया.

टेस्ट सीरीज़ 1-2 से गंवाने के बाद विराट कोहली ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया और हर किसी को हैरान कर दिया. टी-20, वनडे की कप्तानी से हट चुके विराट कोहली टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ देंगे इसका किसी को यकीन नहीं था. लेकिन कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि सीरीज में हार होती या जीत, विराट कोहली पहले ही मन बना चुके थे कि वो कप्तानी छोड़ देंगे.

क्लिक करें: कोहली के 'गुरुकुल' के तीन सिद्धांत- फिटनेस, सकारात्मकता और आक्रामक रवैया 

कोहली के कप्तानी छोड़ने से हैरान नहीं: सुनील गावस्कर

पूर्व क्रिकेटर और साउथ अफ्रीका में कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने विराट के इस्तीफे के बाद कहा था कि उन्हें इससे बिल्कुल भी हैरानी नहीं हुई. क्योंकि आप कमजोर साउथ अफ्रीका टीम के सामने जिस तरह हारे हो, उसपर किसी को भी यकीन नहीं हुआ था. ऐसे में विदेशी धरती पर जब हार होती है, तो कप्तान पर सवाल खड़े होते हैं. 

हालांकि, सुनील गावस्कर ने ये भी कहा कि अगर टीम इंडिया ये सीरीज जीत जाती, तब भी विराट कोहली कप्तानी छोड़ देते. क्योंकि वह एक हाई पर खत्म करते और SENA देशों में जाकर जीतने का रिकॉर्ड उनके साथ रहता.

पहले से ही मन बना चुके थे विराट?

क्रिकेट कमेंटेटर अयाज़ मेनन का भी कुछ ऐसा ही मानना है. अयाज़ के मुताबिक, पहले तो मैं सरप्राइज़ हुआ लेकिन चीज़ें जैसे खुल रही हैं उस हिसाब सीरीज में जीत होती या हार, विराट कोहली कप्तानी छोड़ने का मन बना ही चुके थे. 

अयाज़ मेनन का कहना है कि पिछले कुछ वक्त से उनके साथ काफी कुछ हुआ है, कोरोना का दौर-ट्रोल का हमला-व्हाइट बॉल की कप्तानी चले जाना, ये सबकुछ अचानक ही विराट कोहली के साथ हुआ है. हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप, फिर टी-20 वर्ल्डकप और अब कमजोर अफ्रीकी टीम के सामने हारना जख्मों पर नमक छिड़क गया.

पांच महीने में विराट के लिए सबकुछ बदला

आपको बता दें कि विराट कोहली ने सितंबर में टी-20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था. विराट ने कहा था कि टी-20 वर्ल्डकप के बाद वह इस फॉर्मेट में कप्तान नहीं रहेंगे, लेकिन वनडे-टेस्ट के कप्तान बने रहेंगे. हालांकि, वर्ल्डकप में मिली हार के बाद बीसीसीआई ने विराट को वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया. 

Advertisement

कप्तानी के मसले पर विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच विवाद भी चला. ऐसे में अब जब विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया, तब बीसीसीआई की ओर से उन्हें विचार करने के आग्रह भी नहीं किया गया. 


 

 

Advertisement
Advertisement