दक्षिण अफ्रीका सीरीज में हार के बाद अचानक कप्तानी से इस्तीफा देने के विराट कोहली के फैसले से क्रिकेट जगत हैरान है. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में पहली सीरीज जीत दिलाने वाले कोहली ने दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद कप्तानी छोड़कर सबको चौंका दिया है. विराट के इस फैसले के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों और मौजूदा खिलाड़ियों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. मुंबई टेस्ट में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले एजाज पटेल ने कोहली की तुलना पूर्व कीवी कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम से की है.
कोहली ने की टीम इंडिया की कायापलट
लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल ने विराट कोहली के इस फैसले के बाद कहा है कि कोहली ने भारतीय क्रिकेट को उसी अंदाज में बदला है जिस अंदाज में कुछ वक्त पहले ब्रैंडन मैक्कुलम ने अपनी लीडरशिप के जरिए न्यूजीलैंड क्रिकेट की कायापलट की थी. एजाज पटेल ने ट्वीट में लिखा, 'बतौर कप्तान एक सफल कार्यकाल के लिए विराट को बधाई, आपने भारतीय क्रिकेट को जिस दिशा और बदलाव के साथ छोड़ा है वह ठीक वैसा ही है जैसा कुछ समय पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए ब्रैंडन मैक्कुलम ने किया.'
न्यूजीलैंड क्रिकेट में बदलाव का सबसे बड़ा श्रेय मैक्कुलम के नेतृत्व क्षमता को ही दिया जाता है. लगातार दो वनडे विश्व कप का फाइनल खेलना और पिछले टेस्ट चैम्पियनशिप में जीत या 2021 में ही टी-20 विश्व कप में फाइनल तक पहुंचने का श्रेय मैक्कुलम की कप्तानी में एटिट्यूड में बदलाव को दिया जाता है. मैक्कुलम के बाद कीवी टीम की कमान केन विलियमसन बखूबी संभाल रहे हैं.
बेमिशाल कप्तान विराट कोहली
स्टार विराट कोहली ने भी भारतीय टीम की कमान एक कठिन समय में संभाली थी, जिसके बाद उन्होंने एक युवा टेस्ट टीम के साथ कई मुकाम हासिल किए. विराट कोहली ने 68 टेस्ट मुकाबलों में भारतीय टीम की कमान संभाली थी, जिसमें से 40 में भारत को जीत और 17 टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. विराट की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जीत, दक्षिण अफ्रीका में 6 टेस्ट में 2 जीत और इग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई है. कप्तान कोहली और कोच शास्त्री के अंडर टीम इंडिया ने साल 2021 में टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल भी खेला है.