दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली अब 'कैप्टन कोहली' नहीं कहे जाएंगे. अफ्रीकी धरती पर टेस्ट सीरीज गंवाने के एक दिन बाद ही 33 साल के कोहली ने शनिवार को कप्तानी को अलविदा कह दिया था. सीमित ओवरों के प्रारूप में भी टीम इंडिया की बागडोर उनके हाथ में नहीं है. यानी विराट कोहली अब भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में 'एक विशुद्ध बल्लेबाज' के तौर पर मैदान पर कदम रखेंगे.
... लेकिन कप्तानी छोड़ने से कुछ रिकॉर्ड टूटते-टूटते रह गए. कमी रह गई तो सिर्फ एक सेंचुरी की. अपने क्रिकेट करियर (2008-2022) के दौरान विराट ने अब तक 70 शतक लगाए हैं, पर 71वां शतक का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है. दो साल से ज्यादा हो गए, पर शतकों का यह सूखा बरकरार है. 23 नवंबर 2019 को कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में शतक (136 रन) जड़ने के बाद से वह एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं.
अब तो विराट टीम इंडिया के कप्तान भी नहीं रहे. यानी अब रिकी पोंटिंग का एक बड़ा रिकॉर्ड अब नहीं टूटेगा. ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान पोंटिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तान के तौर पर 41 शतक लगाए थे. विराट ने भी 41 शतक लगाकर बराबरी हासिल कर ली थी. इस रिकॉर्ड के टूटने का इतजार था. केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में एक समय ऐसा लगा था कि कोहली शतक बना लेंगे, पर वह 79 से आगे नहीं बढ़ पाए. अब कोहली के कप्तानी छोड़ने से पोंटिंग के इस रिकॉर्ड को मानो 'जीवनदान' मिल गया.
इंटरनेशनल शतक: कप्तान के तौर पर कोहली और पोंटिंग बराबरी पर
विराट कोहली (भारत): 213 मैच, 250 पारियां, 41 शतक
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया/ICC) : 324 मैच, 376 पारियां, 41 शतक
ग्रीम स्मिथ (Afr/ICC/SA): 286 मैच, 368 पारियां, 33 शतक
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) 94 मैच, 120 पारियां, 20 शतक
माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया) 139 मैच, 171 पारियां, 19 शतक
साथ ही विराट कोहली ने बतौर टेस्ट कप्तान घर में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी से एक शतक दूर रह गए. कप्तान के तौर पर पोंटिंग के नाम होम ग्राउंड पर 11 टेस्ट शतक हैं. विराट ने 10 शतक बना लिये थे, पर 11वां नहीं आ पाया.
घरेलू टेस्ट में कप्तान के रूप में सेंचुरी रिकॉर्ड नहीं बन पाया
रिकी पोंटिंग- 39 मैच, 11 शतक
विराट कोहली- 31 मैच, 10 शतक
ग्रेग चैपल- 33 मैच, 10 शतक
स्टीव स्मिथ - 21 मैच,10 शतक
62 पारियां निकल गईं... पर नहीं आया एक भी शतक
नवंबर 2019 में शतक (कोलकाता टेस्ट) जमाने के बाद से विराट कोहली ने अब 53 इंटरनेशनल (टेस्ट+वनडे+टी20 इंटरनेशनल) मैच खेले हैं. इस दौरान 62 पारियों में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 94 रन रहा. वह अपनी स्वाभाविक लय में नजर नहीं आए. 39.74 का ही एवरेज रहा, जो उनकी करियर औसत 54.83 से बेहद कम है.