WTC Final India vs Australia: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC 2023) का फाइनल मुकाबला खेल रही है. दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट मैच 7 जून से खेला जा रहा है. शनिवार को मैच में चौथे दिन (10 जून) का खेल खत्म हो गया और भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 164 रन बना दिए हैं. उसे अब भी जीत के लिए 280 रनों की जरूरत है.
भारतीय टीम के लिए चौथे दिन का खेल खत्म होने तक विराट कोहली (44) और अजिंक्य रहाणे (20) नाबाद रहे हैं. जबकि दूसरी पारी में रोहित शर्मा (43), शुभमन गिल (18) और चेतेश्वर पुजारा (27) आउट हो चुके हैं. कंगारू टीम के लिए पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन ने 1-1 विकेट लिया है.
भारतीय टीम को मिला 444 रनों का टारगेट
बता दें कि WTC फाइनल मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए थे. इसके बाद टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 296 रन ही बना सकी. इसके चलते ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 173 रनों की बढ़त हासिल हुई थी.
That's Stumps on Day 4 of #WTC23 Final!
— BCCI (@BCCI) June 10, 2023
We have an action-packed Day 5 in store tomorrow! #TeamIndia reach 164/3 and need 280 more runs to win, with @imVkohli & @ajinkyarahane88 at the crease 👌🏻👌🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/0nYl21oYkY pic.twitter.com/0frfkWrEp0
इसके बाद मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 270 रनों पर दूसरी पारी घोषित कर दी. इस लिहाज से भारतीय टीम को 444 रनों का टारगेट मिला है. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए एलेक्स कैरी ने नाबाद 66 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट झटके. उमेश यादव और मोहम्मद शमी को 2-2 सफलता मिली.
टीम इंडिया को तोड़ना होगा 121 साल पुराना रिकॉर्ड, तब बन पाएगी WTC चैम्पियन
दूसरी पारी में इस तरह भारत ने गंवाए विकेट
444 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की सधी हुई शुरुआत हुई थी. ओपनिंग में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला था, मगर यह दोनों बड़ी शुरुआत नहीं दे सके. टीम इंडिया को 41 रनों पर पहला झटका लगा, जब शुभमन गिल 18 रन बनाकर कैच आउट हुए. हालांकि यह कैच काफी विवादित रहा.
भारतीय टीम को 92 रनों पर बड़ा झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा भी पवेलियन लौट गए हैं. स्पिनर नाथन लियोन ने उन्हें LBW आउट किया. रोहित 43 रन बनाकर आउट हुए. रोहित के बाद टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा. 93 रनों पर चेतेश्वर पुजारा के रूप में तीसरा विकेट भी गंवा दिया. पैट कमिंस ने पुजारा को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया.
Exclusive: Australia great Ricky Ponting gives his thoughts on the pivotal moment that has divided opinions at the #WTC23 Final 🤔https://t.co/SJONZ6hzqK
— ICC (@ICC) June 10, 2023
फिर कोहली और रहाणे ने मोर्चा संभाला
तीन विकेट के बाद विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने भारतीय पारी को संभाला. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 71 रनों की पार्टनरशिप कर ली है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक यह दोनों ही बल्लेबाज विराट कोहली (44) और अजिंक्य रहाणे (20) नाबाद रहे हैं. अब आखिरी दिन भी इनसे ही उम्मीदे हैं.