India vs Australia WTC Final 2023: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC 2023) के फाइनल मुकाबले में तीसरे दिन (9 जून) का खेल खत्म हो गया है. आज चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 123 रन से आगे खेलना शुरू करेगी. मार्नस लाबुशेन (41) और कैमरन ग्रीन (7) नाबाद हैं. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम के खिलाफ कुल 296 रनों की लीड बना ली है.
इस लिहाज से देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. यदि भारतीय टीम को इस मुकाबले में जीत हासिल करनी है, तो उसे 121 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त करना होगा.
भारत को जीत के लिए तोड़ना होगा 121 साल पुराना रिकॉर्ड
फैन्स को बता दें कि यह WTC फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. यहां का रिकॉर्ड है कि टेस्ट मैच में सबसे बड़ा टारगेट 263 रनों का ही चेज हुआ है. यह टारगेट भी आज से 121 साल पहले यानी 1902 में चेज हुआ था. तब इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 1 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.
तब से लेकर अब तक ओवल के इस मैदान पर यह रिकॉर्ड बदस्तूर जारी है. यदि इस बार भारतीय टीम को चैम्पियनशिप का खिताब जीतना है, तो यह रिकॉर्ड को तोड़ना ही होगा. हालांकि 121 साल काफी लंबा समय होता है. इस दौरान पिच में काफी बदलाव हुए हैं. इस पारी में यदि विराट कोहली, शुभमन गिल, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे जैसे बल्लेबाज चलते हैं, तो यह रिकॉर्ड टूट भी सकता है.
Stumps on Day 3 of the #WTC23 Final!
— BCCI (@BCCI) June 9, 2023
Australia finish the day with 123/4 as #TeamIndia scalp 3️⃣ wickets in the final session 👌🏻👌🏻
Join us tomorrow for Day 4 action!
Scorecard ▶️ https://t.co/0nYl21pwaw pic.twitter.com/NzVeXEF0BX
ओवल में चेज हुए सबसे बड़े टारगेट
263/9 - इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 1 विकेट से हराया - 11 अगस्त 1902
255/2 - वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया - 22 अगस्त 1963
242/5 - ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया - 10 अगस्त 1972
226/2 - वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया - 4 अगस्त 1988
रहाणे ने जडेजा और शार्दुल के साथ की बड़ी साझेदारी
WTC फाइनल मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 469 रन बनाए. इसके बाद तीसरे दिन भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 296 रन ही बना सकी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा समेत टॉप-5 प्लेयर बुरी तरह फ्लॉप रहे. इसमें चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली भी सस्ते में आउट हुए. मगर एक छोर पर अजिंक्य रहाणे डटे रहे और उन्होंने 89 रनों की पारी खेली.
रहाणे का साथ पहले स्टार स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने दिया. मगर जडेजा भी दूसरे ही दिन 48 रन बनाकर आउट हो गए थे. रहाणे और जडेजा के बीच 71 रनों की साझेदारी हुई. तीसरे दिन की शुरुआत करते हुए केएस भरत भी सस्ते में आउट हो गए. इसके बाद आए ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने दमदार पारी खेली और रहाणे का शानदार साथ दिया.
मैच के तीसरे दिन रहाणे ने शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 109 रनों की दमदार पार्टनरशिप की. मगर यहां भी शार्दुल ठाकुर फिफ्टी लगाते ही आउट हो गए. शार्दुल ठाकुर ने पहली पारी में 109 गेंदों पर 51 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 चौके जमाए.
Australia are on top, but India's fightback on Day 3 has opened up the #WTC23 Final 👀
— ICC (@ICC) June 9, 2023
Day report 👇#WTC23 | #AUSvIND
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बनाई कुल 296 रनों की लीड
बता दें कि WTC फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए थे. इसके बाद टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 296 रन ही बना सकी. इसके चलते ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 173 रनों की बढ़त हासिल हुई थी. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने कुल 296 रनों की लीड बना ली है.