scorecardresearch
 

Veda Krishnamurthy: रणजी क्रिकेटर ने महिला टीम की स्टार खिलाड़ी को किया प्रपोज़, शेयर की रोमांटिक फोटोज़

भारतीय महिला टीम की प्लेयर वेदा कृष्णमूर्ति जीवन के नए पड़ाव में प्रवेश कर रही हैं. रणजी प्लेयर अर्जुन होएसला और वेदा ने सगाई की है, दोनों ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की और अपने फैन्स को चौंका दिया.

Advertisement
X
Veda Krishnamurthy, Arjun Hoysala
Veda Krishnamurthy, Arjun Hoysala

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड में टी-20 सीरीज़ खेल रही है. इस बीच महिला टीम की स्टार प्लेयर वेदा कृष्णमूर्ति ने अपने फैन्स को चौंकाया है, वेदा ने सगाई कर ली है. सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर उन्होंने फैन्स को इस बात की जानकारी दी.

वेदा कृष्णमूर्ति को कर्नाटक के लिए रणजी क्रिकेट खेलने वाले अर्जुन होएसला ने प्रपोज़ किया, जिसके जवाब में वेदा ने हामी भरी. अर्जुन ने पहाड़ों के बीच पर जाकर वेदा को प्रपोज़ किया, उन्होंने तस्वीरें शेयर करते लिखा कि उसने हां कह दिया है. 

प्रपोज़ल के बाद दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और साथ में तस्वीरें क्लिक करवाईं. महिला टीम की अन्य प्लेयर्स ने वेदा कृष्णमूर्ति को जिंदगी के इस नए पड़ाव के लिए बधाई दी. दोनों की ये तस्वीरें फैन्स को काफी पसंद आई हैं.
 

बता दें कि वेदा कृष्णमूर्ति भारत के लिए 48 वनडे मैच खेल चुकी हैं, जिसमें उनके नाम 829 रन हैं. जबकि 76 टी-20 मैच में वह 875 रन बना चुकी हैं. 29 साल की वेदा लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रही हैं.

 

अगर अर्जुन की बात करें तो वह एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 2016 में कर्नाटक के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. इसके अलावा वह कर्नाटक प्रीमियर लीग में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं और शिवमोगा लॉयन्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement