India vs Sri Lanka 2024 T20I, ODI series: श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. 27 जुलाई से शुरू हो रहे इस दौरे के लिए कई ऐसे खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया. वहीं, दौरे में शामिल कई खिलाड़ियों पर बेहदर प्रदर्शन करने की तलवार भी लटक रही है.
ऐसा माना जा रहा है कि नवनियुक्त हेड कोच गौतम गंभीर का भी टीम सेलेक्शन में जोर चला है, उन्होंने चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के सामने अपनी प्राथमिकता गिना चुके थे कि उनको कैसे प्लेयर चाहिए. यही वजह रही कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को वनडे टीम में आना पड़ा.
ऐसे में टीम में शामिल हुए केएल राहुल को लेकर यह बात कही जा सकती है कि उनको खुद को वनडे सीरीज में साबित करना होगा, ताकि वह चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी दावेदारी ठोक सकें. क्योंकि केएल राहुल केवल बतौर खिलाड़ी टीम में नहीं खेल पाएंगे. उनका विकेटकीपिंग में ही कम्पटीशन मौजूदा समय में ऋषभ पंत और संजू सैमसन से है. हालांकि संजू को श्रीलंकाई दौरे में वनडे में जगह नहीं मिली है.
केएल राहुल को इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि हाल में जिम्बाब्वे दौरे पर शतक जड़ने वाले अभिषेक शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ टी20 टीम से बाहर कर दिया गया. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ भी टी20 टीम से बाहर है.

दूसरी ओर संजू सैमसन को वनडे टीम से बाहर कर दिया, वह भी तब जब उन्होंने अपने आखिरी वनडे में साउथ अफ्रीका जैसी टीम के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. 21 दिसंबर 2023 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुआ यह मैच टीम इंडिया का हाल फिलहाल में इस फॉर्मेट में आखिरी मैच था.
ऐसे में केएल राहुल को निश्चित तौर पर श्रीलंका दौरे पर खुद को साबित करना होगा. क्योंकि अगर उनका प्रदर्शन 19-20 रहता है तो फिर उनके पीछे संजू सैमसन हैं. वनडे सीरीज में केएल राहुल के अलावा दूसरे विकेटकीपर केएल राहुल हैं.
केएल राहुल का हालिया प्रदर्शन
केएल राहुल के हालिया प्रदर्शन की बात की जाए तो वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर 2023 में वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखे थे. उस सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल के हाथों में थी, जो भारत ने 2-1 से अपने नाम की थी. केएल राहुल ने वनडे सीरीज के तीन मैचों 77 रन बनाए थे. श्रीलंका दौरे पर चर्चा थी कि अगर रोहित शर्मा रेस्ट करते हैं तो केएल राहुल को वनडे की कमान दी जा सकती है, पर ऐसा नहीं हुआ.
उसके बाद केएल राहुल आईपीएल 2024 में खेलते हुए दिखे थे. जहां वो टॉप 10 रन बनाने वालों की लिस्ट में सातवें नंबर पर थे. राहुल ने आईपीएल 2024 के 14 मैचों में 520 रन 37.14 के एवरेज और 136.12 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे.
पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप में केएल राहुल ने वर्ल्ड कप के 11 मैच में 10 पारियां खेली और 452 रन बनाए. उनका हाइएस्ट स्कोर 102 रन का रहा. केएल राहुल ने 75.33 के एवरेज ओर 90.76 के स्ट्राइक रेट से एक शतक और दो अर्धशतक लगाए.
🆙 Next 👉 Sri Lanka 🇱🇰#TeamIndia are back in action with 3 ODIs and 3 T20Is#INDvSL pic.twitter.com/aRqQqxjjV0
— BCCI (@BCCI) July 18, 2024
केएल राहुल का इंटरनेशनल करियर
50 टेस्ट, 2863 रन, एवरेज 34.08, स्ट्राइक रेट 52.23
75 वनडे, 2820 रन, एवरेज 50.35, स्ट्राइक रेट 87.82
72 टी20, 2265 रन, एवरेज 37.75, स्ट्राइक रेट 139.12
संजू सैमसन का इंटरनेशनल करियर
16 वनडे, 510 रन, 56.66 एवरेज, 99.60 स्ट्राइक रेट
28 टी20, 444 रन, 21.14 एवरेज, 133.33 स्ट्राइक रेट
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड
भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा.
भारत-श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल
27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो