Team India 4th Position: वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के साथ ही भारतीय टीम ने अपने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अभियान भी शुरू कर दिया है. तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कुछ एक्सपेरिमेंट किया और नतीजतन दूसरा वनडे मैच गंवा दिया. इस तरह सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है.
बता दें कि भारतीय टीम को मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 6 विकेट से हार का सामना पड़ा. टीम इंडिया ने सिर्फ 182 रनों का टारगेट दिया था, जिसे विंडीज ने 80 गेंद बाकी रहते हासिल कर सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली. अब वनडे सीरीज का तीसरा एवं निर्णायक मैच 1 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा.
वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया को 10 मैच खेलना है
अब से (31 जुलाई) भारतीय टीम को वर्ल्ड कप से पहले तक कुल 10 वनडे मैच खेलने हैं. इसमें 6 मुकाबले (सुपर-4 और फाइनल खेलने पर) एशिया कप के तहत सितंबर में होंगे. जबकि 3 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू द्विपक्षीय सीरीज के तहत खेले जाएंगे. एक मैच अब वेस्टइंडीज के खिलाफ बचा है.
इस तरह देखा जाए तो टीम इंडिया को वर्ल्ड कप की तैयारी को लेकर सिर्फ 10 ही वनडे मैच खेलना है. इसी दौरान टीम मैनेजमेंट को अपनी ओपनिंग जोड़ी, मिडिल ऑर्डर और गेंदबाजों को आजमाने का मौका रहेगा. मगर बैटिंग में नंबर-4 पोजिशन के लिए अब भी कोई मजबूत विकल्प टीम को नहीं मिल सका है. असल में यही टीम मैनेजमेंट का सिरदर्द भी है.
चार सालों में नंबर-4 पर 10 खिलाड़ियों को आजमाया
भारतीय टीम पिछले वनडे वर्ल्ड कप 2019 में सेमीफाइनल स्टेज में हारकर बाहर हुई थी. तब न्यूजीलैंड के हाथों उसे शिकस्त मिली थी. उसके बाद से भारतीय टीम ने अब तक नंबर-4 पोजिशन के लिए श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत समेत कुल 10 खिलाड़ियों को आजमाया है. मगर इसमें सबसे सफल श्रेयस ही रहे हैं. उसके बाद पंत और राहुल का नंबर आता है.
मगर इसमें सिरदर्द वाली बात ये है कि ये तीनों ही खिलाड़ी टीम से बाहर चल रहे हैं. श्रेयस और केएल राहुल चोट से उबर रहे हैं. जबकि पंत का पिछले साल 30 दिसंबर को कार एक्सीडेंट हुआ था. इसके बाद से ही वो रिकवर हो रहे हैं. पंत का इस साल खेलना बेहद मुश्किल है. जबकि श्रेयस और राहुल एशिया कप 2023 के जरिए वापसी कर सकते हैं.
वर्ल्ड कप 2019 के बाद नंबर-4 पर इन खिलाड़ियों को आजमाया
| खिलाड़ी | वनडे मैच | रन |
| श्रेयस अय्यर | 22 | 805 |
| ऋषभ पंत | 11 | 360 |
| केएल राहुल | 4 | 189 |
| ईशान किशन | 6 | 106 |
| मनीष पांडे | 3 | 74 |
| सूर्यकुमार यादव | 6 | 30 |
| विराट कोहली | 1 | 16 |
| वॉशिंगटन सुंदर | 1 | 11 |
| हार्दिक पंड्या | 1 | 5 |
| अक्षर पटेल | 1 | 1 |
श्रेयस अय्यर और केएल राहुल चोट से उबर रहे हैं
श्रेयस ने हाल ही में पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी कराई थी. वो भी अब नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब कर रहे हैं और बैटिंग शुरू कर दी है. ऐसे में श्रेयस की आयरलैंड दौरे से टीम में वापसी की उम्मीद है. बता दें कि भारतीय टीम को 18 से 23 अगस्त के बीच आयरलैंड दौरे पर 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलना है.
दूसरी ओर केएल राहुल ने इसी साल लंदन में अपनी जांघ की सर्जरी कराई है. मगर अच्छी बात ये है कि उन्होंने नेट प्रैक्टिस में बैटिंग करना शुरू कर दिया है. साथ ही वो जिम में भी जमकर पसीना बहा रहे हैं. मगर राहुल का आयरलैंड दौरे से टीम में लौटना मुश्किल है. उनको एशिया कप में मौका मिल सकता है. इस तरह श्रेयस और राहुल दोनों का एशिया कप में खेलना संभव दिख रहा है.
कोहली-पंड्या भी नंबर-4 पर बैटिंग कर सकते हैं
मगर यहां देखने वाली बात यह भी है कि श्रेयस और राहुल को अपनी फॉर्म भी दिखानी होगी. यदि दोनों खुद को साबित नहीं कर पाते हैं, तो टीम मैनेजमेंट कुछ चौंकाने वाला फैसला ले सकती है. यदि राहुल और श्रेयस नहीं खेलते हैं, तब नंबर-4 पर विराट कोहली या हार्दिक पंड्या को मौका दिया जा सकता है.
इन दोनों ने पिछले 4 सालों में 1-1 बार इस नंबर पर बैटिंग की है. कोहली ने 16 और पंड्या ने 5 रन बनाए थे. यदि कोहली नंबर-4 पर आते हैं, तब रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ओपनिंग में मोर्चा संभाल सकते हैं. जबकि नंबर-3 पर शुभमन गिल आ सकते हैं.
सूर्यकुमार का नंबर-4 पर बेहद बुरा हाल
पिछले 4 सालों में सूर्यकुमार यादव को भी 6 बार इस नंबर पर आजमाया जा चुका है, लेकिन वो बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं. पिछले वर्ल्ड कप के बाद सूर्या ने इस नंबर पर 6 बार बैटिंग की और इस दौरान 6 के बेहद खराब औसत से सिर्फ 30 रन ही बनाए हैं. ऐसे में सूर्या को इस नंबर पर खिलाना यानी अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा हो सकता है.
ऋषभ पंत की अगले साल होगी वापसी
ऋषभ पंत का पिछले साल कार एक्सीडेंट हुआ था. वो 30 दिसंबर 2022 की रात अकेले कार चलाकर दिल्ली से रूड़की जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार हादसे का शिकार हो गई. इसके बाद पंत का देहरादून अस्पताल में इलाज चला. फिर उन्हें एयरलिफ्ट कर मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया. यहां उनकी लिगमेंट की सर्जरी हुई थी.
पंत अब तेजी से रिकवर हो रहे हैं. पंत के रिकवर होने की तेजी देखकर BCCI और NCA के मेडिकल स्टाफ दोनों हैरान हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई का प्लान पंत को तेजी से ठीक कर वनडे वर्ल्ड कप खिलाना है. मगर ऐसा मुमकिन होता नजर नहीं आ रहा है. पंत की अब अगले साल ही टीम इंडिया में लौटने की उम्मीद दिख रही है.
पंत ने हाल ही में बिना बैसाखी के चलना और बिना किसी सहारे के सीढ़ियां चढ़ना शुरू किया है. वो अभी फिजियो एस. रजनीकांत के मार्गदर्शन में निचले और ऊपरी शरीर की गतिशीलता पर काम कर रहे हैं. माना जा रहा है कि पंत अपने रिहैब के साथ-साथ एक्वा थेरेपी, हल्की तैराकी और टेबल टेनिस भी खेल रहे हैं.