scorecardresearch
 

SRH vs DC Match Preview, IPL 2025: आज हारी तो हैदराबाद बाहर, दिल्ली जीती तो प्लेऑफ टिकट पक्का, जानें किसका पलड़ा भारी

IPL 2025, Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals Match Preview: KL राहुल इस सीज़न में DC के सबसे सफल बल्लेबाज़ रहे हैं. उन्होंने 9 मैचों में 371 रन बनाए हैं, लेकिन आरसीबी के खिलाफ 39 गेंदों में 41 रन की धीमी पारी और केकेआर के खिलाफ मात्र 7 रन पर रनआउट होना, उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाता है.

Advertisement
X
SRH vs DC Match Preview, IPL 2025: जानें किसका पलड़ा भारी.
SRH vs DC Match Preview, IPL 2025: जानें किसका पलड़ा भारी.

IPL 2025, Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का 55वां मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. SRH की टीम के लिए ये मैच करो या मरो की स्थिति वाला है. अगर हैदराबाद ये मैच हारती है तो फिर प्लेऑफ की दौड़ से उसकी उम्मीद खत्म हो जाएगी.

वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 14 रन से हार का सामना करना पड़ा, जिससे उनके अभियान को झटका लगा. हालांकि, प्रतिद्वंद्वी टीमों के घर में जीत ने उनकी प्लेऑफ की उम्मीदें अब भी ज़िंदा रखी हैं. फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स 10 मैचों में 12 अंकों के साथ अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है. 

दिल्ली के बल्लेबाज़ों से उम्मीदें

टीम को अपने प्रमुख बल्लेबाज़ों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज फाफ डु प्लेसिस ने केकेआर के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा, भले ही टीम हार गई. हालांकि, धीमी पिचों पर उनका प्रदर्शन अब भी चिंता का विषय बना हुआ है.

KL राहुल इस सीज़न में DC के सबसे सफल बल्लेबाज़ रहे हैं. उन्होंने 9 मैचों में 371 रन बनाए हैं, लेकिन आरसीबी के खिलाफ 39 गेंदों में 41 रन की धीमी पारी और केकेआर के खिलाफ मात्र 7 रन पर रनआउट होना, उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाता है.

SRH का संघर्ष जारी

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है. कप्तान पैट कमिंस, मोहम्मद शमी, ट्रैविस हेड, इशान किशन, हेनरिक क्लासेन और जयदेव उनादकट जैसे सितारे टीम में मौजूद हैं. फिर भी टीम का प्रदर्शन उम्मीदों से काफी पीछे रहा है.

भारत के तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट ने हाल ही में SRH के अभियान पर बात करते हुए कहा कि टीम की नाकामी का कारण असरदार गेंदबाज़ी की कमी और लगातार बदलती पिचें रही हैं. शुक्रवार को गुजरात टाइटंस से 38 रन की हार के बाद SRH लगभग प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है.

जानें किसका पलड़ा है भारी

आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अबतक 25 मैच खेले गए हैं. इसमें से दिल्ली की टीम ने 12 मैच जीते हैं और सनराइजर्स हैदराबाद को 13 मैच में जीत मिली है. यानी की दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. 


सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की संभावित प्लेइंग इलेवन

पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, हर्षल पटेल, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, ज़ीशान अंसारी, जयदेव उनादकट.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

अक्षर पटेल (कप्तान), अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुश्मंथा चमीरा, फाफ डु प्लेसिस.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement