विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी से इस्तीफा देकर हर किसी को हैरान कर दिया. वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा भी कोहली के इस फैसले से चौंक गए थे. इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है.
विराट कोहली 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए टी20 में कप्तानी करते दिखेंगे. लारा ने क्रिकेट डॉट कॉम से बातचीत के दौरान कहा, 'मैं चौंक गया था क्योंकि मुझे लगता है कि उन्होंने (कोहली) इस फॉर्मेट में जबरदस्त काम किया है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया को हराया है, इसलिए मेरा मानना है कि उन्होंने शानदार काम किया है.'
'कोहली का कप्तानी से हटना बड़ा झटका'
लारा ने कहा कि ये वास्तव में एक कप्तान के रूप में उनका पहला (टी 20) वर्ल्ड कप है, इसलिए इसके बाद एक कप्तान के रूप में उनका करियर समाप्त हो जाएगा. ब्रायन लारा ने आगे कहा कि यह एक बड़ा झटका है, लेकिन जिस तेजी से कोहली खेलते हैं, मुझे लगता है कि कभी-कभी एक कदम दूर जाना भी अच्छा हो सकता है. शायद हो सकता है कि उनका ध्यान खेल के दूसरे प्रारूप पर हो, क्योंकि जब मैं खेल रहा था तब मेरे पास भी ये मुद्दे थे और तब मैंने भी कप्तान के रूप में एक-दो बार पद छोड़ दिया था.
लारा आगे कहते हैं कि विराट कोहली के फैसले से भारतीय क्रिकेट को फायदा होगा. मैं उनकी जगह नहीं हूं, लेकिन मुझे यकीन है कि उन्होंने अपना निर्णय न केवल एक व्यक्तिगत निर्णय के रूप में लिया, बल्कि एक ऐसा निर्णय जो भारतीय क्रिकेट के भी भले के लिए है.