टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में केवल एक हफ्ते का वक्त बचा है. भारत टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खिताब का प्रबल दावेदार बनकर उतरेगा. वर्ल्ड नंबर-1 टी20I टीम पिछले एक साल से शानदार फॉर्म में रही है और उससे उम्मीद की जा रही है कि वह आसानी से सेमीफाइनल तक का सफर तय करेगी. हालांकि, पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि भारत के लिए यह रास्ता उतना आसान नहीं होगा, जितना दिख रहा है.
टूर्नामेंट से पहले बात करते हुए रोहित शर्मा ने भारत की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर अपनी राय रखी. उनके मुताबिक, टीम मैनेजमेंट के सामने सबसे बड़ा सवाल यह होगा कि कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती दोनों स्पेशलिस्ट स्पिनर्स को एक साथ खिलाया जाए या पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ वरुण पर भरोसा किया जाए.
पिछले एक साल में भारत ने अपने स्पिन अटैक पर काफी भरोसा किया है. वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने लगातार विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान किया है. लेकिन रोहित ने चेतावनी दी कि टूर्नामेंट का समय जब सर्दी से गर्मी की ओर मौसम बदलता है शाम के मैचों में भारी ओस (ड्यू) लेकर आएगा, जो स्पिन गेंदबाजी को काफी प्रभावित कर सकती है.
यह भी पढ़ें: कप्तान सूर्या ने टी20 रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, हार्दिक पंड्या-जसप्रीत बुमराह को भी हुआ फायदा
रोहित शर्मा ने क्या कहा
रोहित शर्मा ने कहा, 'कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर के लिए सबसे बड़ी चुनौती यही होगी कि कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ कैसे खिलाया जाए. अगर आप यह कॉम्बिनेशन चाहते हैं, तो आपको सिर्फ दो तेज गेंदबाजों के साथ खेलना होगा, जो एक बड़ा चैलेंज है.'
ओस बनेगी सबसे बड़ी परेशानी
रोहित शर्मा के मुताबिक, अगर भारत तीन स्पिनर्स अक्षर, कुलदीप और वरुण के साथ उतरता है, तो टीम का संतुलन बिगड़ सकता है. ऐसी स्थिति में भारत को अर्शदीप सिंह जैसे अहम तेज गेंदबाज को बाहर बैठाना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप पर पाकिस्तान का सस्पेंस बरकरार... PM शहबाज शरीफ से मिले मोहसिन नकवी, अगले हफ्ते तक अंतिम फैसला
अगर ऐसा होता है, तो भारत के पास सिर्फ एक स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह होंगे, जबकि हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को ऑलराउंडर के तौर पर तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालना पड़ेगा.
रोहित ने साफ कहा कि सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर के लिए फिक्स प्लेइंग इलेवन चुनना आसान नहीं होगा, क्योंकि किसी भी खिलाड़ी को बाहर करना मतलब दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक को ड्रॉप करना.
भारत अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को अमेरिका (USA) के खिलाफ करेगा. टीम अपने ग्रुप स्टेज के मुकाबले मुंबई, दिल्ली, कोलंबो और अहमदाबाद में खेलेगी.