Rajat Patidar as RCB Captain: रजत पाटीदार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में अपने कप्तानी कार्यकाल की शानदार शुरुआत की है, क्योंकि उनकी कप्तानी में RCB ने चार मैचों में अपनी तीसरी जीत दर्ज की है. RCB ने अपने 'होम अवे' मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराया है. 'होम अवे' मतलब इन सभी टीमों को उनके घरेलू मैदान में हराया है. वहीं वो अपना एकमात्र घरेलू मैच गुजरात टाइटन्स (GT) से हार गए थे.
इस आईपीएल सीजन की शुरुआत से पहले जब रजत पाटीदार को कप्तान बनाया गया था, तो इस बात को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी कि वो बतौर कप्तान कैसे साबित होंगे.
History rewritten in ✌️ separate games and 👑 Raja Patidar has led from the front on both occasions!#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 #MIvRCB pic.twitter.com/dTgbblo2Vu
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 7, 2025
लेकिन रजत पाटीदार ने कई मायनों में वो चीज करके दिखाईं जो RCB के कप्तान रहते हुए विराट कोहली भी नहीं कर पाए थे. जैसे चेन्नई सुपर किंग्स को RCB ने उसके घरेलू मैदान चेपॉक में हराया. देखा जाए तो 2008 के बाद पहली बार CSK को RCB के खिलाफ अपने घर में हार झेलनी पड़ी.
वहीं 7 अप्रैल को जब वानखेड़े में RCB की टीम MI के खिलाफ सामने थी, तब भी बेहद रोमांचक अंदाज में इस मैच में पाटीदार एंड कंपनी को जीत मिली. 10 साल बाद ऐसा हुआ है जब RCB ने मुंबई को उसके घर यानी की वानखेड़े के मैदान में शिकस्त दी हो. यहां गौर करने वाली बात है RCB ने MI के खिलाफ कल और चेन्नई के खिलाफ जो लंबे अंतराल बाद जीत दर्ज की, उन दोनों ही मुकाबलों में 'प्लेयर ऑफ द मैच' कप्तान रजत पाटीदार रहे हैं.
The year of rewriting history.
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 8, 2025
Away games have turned out nice,
Even broke the jinx twice! 🧿🙏#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 #MIvRCB pic.twitter.com/KwahFojAjl
मुंबई के खिलाफ रजत पाटीदार ने 32 गेंदों पर 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. वहीं 28 मार्च को चेपॉक में खेले गए मुकाबले में भी उन्होंने 32 गेंदों पर 51 रनों की शानदार पारी खेली थी. यानी एक बात तो साफ है कि रजत पाटीदार बतौर कप्तान अपने इस रोल को इंजॉय कर रहे हैं, वहीं मौका पड़ने पर मैच विनिंग पारियां भी खेल रहे हैं.
Phil, Virat, Dev, Rajat, Jitesh, Krunal, Tim, Livi, Suyash, Bhuvi, Dayal, Hazlewood.
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 7, 2025
Each one of them contributed. 🔥
It’s a complete team W. 🥹
pic.twitter.com/ktdXko9UBR
रजत पाटीदार के आईपीएल 2025 के आंकड़े
रजत पाटीदार की बात की जाए तो वो आईपीएल के इस मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में आठवें नंबर पर हैं. उन्होंने 4 मुकाबलों में 161 रन 40.25 के एवरेज और 175 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. वहीं कोहली के इतने ही मैचों में 164 रन हैं. फिलहाल आईपीएल में सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन (4 मैच, 201 रन) के हैं.