scorecardresearch
 

Ind vs Pak Cricket WC: भारत के खिलाफ मैच से पहले डरा पाकिस्तान, पड़ोसी देश ने चला नया पैंतरा

क्रिकेट वर्ल्ड कप इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में भारतीय जमीन पर खेला जाना है. पाकिस्तान इस वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम को भारत भेजने को लेकर अभी भी आशंकित है. अब पाकिस्तान वर्ल्ड कप से पहले एक सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल भारत भेजने की तैयारी कर रहा है.

Advertisement
X
PAK Team
PAK Team

आईसीसी ODI क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारत में खेला जाना है. कुछ दिनों पहले आईसीसी ने वर्ल्ड कप का शेड्यूल भी जारी कर दिया था. क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब भारत अकेले ही वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है. इससे पहले भारत 1987, 1996 और 2011 के वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी कर चुका है.

वर्ल्ड कप का सबसे ब्लॉकबस्टर मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. पाकिस्तान अहमदाबाद में मुकाबला नहीं खेलना चाहता था, लेकिन आईसीसी ने उसकी मांग नहीं मानी. देखा जाए तो पाकिस्तान वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम को भारत भेजने को लेकर अभी भी आशंकित है. पीसीबी ने शेड्यूल जारी होने के बाद कहा था कि वो सरकार से अनुमति मिलने के बाद ही अपनी टीम को भारत भेजेगा.

पाकिस्तान एक प्रतिनिधिमंडल भारत भेजेगा!

अब वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान ने एक नया पैंतरा चला है. पाकिस्तान वर्ल्ड कप से पहले एक सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल भारत भेजने की तैयारी कर रहा है. ये सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल उन पांच शहरों में जाएगा, जहां पाकिस्तान को अपने लीग मुकाबले खेलने हैं. अंतर-प्रांतीय समन्वय (खेल) मंत्रालय के एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि ईद की छुट्टियों और पीसीबी के नए अध्यक्ष के चुने जाने के बाद सरकार तय करेगी कि सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल को भारत कब भेजा जाए.

Advertisement

सूत्र ने कहा, 'सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल उन स्थानों का निरीक्षण करने जाएगा जहां पाकिस्तान खेलेगा. प्रतिनिधिमंडल विश्व कप में पाकिस्तानी टीम के लिए की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्थाओं और बाकी दूसरी चीजों का भी निरीक्षण करेगा. प्रतिनिधिमंडल चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता और अहमदाबाद का दौरा करेगा.'

सूत्र ने बताया, 'भारत के किसी भी दौरे से पहले पीसीबी के लिए सरकार से अनुमति लेना सामान्य बात है और आम तौर पर भारत में एक प्रतिनिधिमंडल भी भेजा जाता है. प्रतिनिधिमंडल वहां अधिकारियों से बातचीत करेगा, साथ ही टूर्नामेंट में भाग लेने वाले हमारे खिलाड़ियों, अधिकारियों, प्रशंसकों और मीडिया कर्मियों के लिए सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेगा.'

WC Schedule

सूत्र ने कहा कि अगर प्रतिनिधिमंडल को लगता है कि पाकिस्तान के लिए निर्धारित स्थान के बजाय किसी अन्य स्थान पर खेलना बेहतर होगा, तो वह अपनी रिपोर्ट में इसका उल्लेख करेगा. अगर प्रतिनिधिमंडल को कोई खामी दिखती है तो पीसीबी इस रिपोर्ट को आईसीसी और बीसीसीआई के साथ साझा करेगा.

2016 के टी20 वर्ल्ड कप से पहले भी भेजा था प्रतिनिधिमंडल

जब पिछली बार पाकिस्तान टी20 विश्व कप के लिए भारत गया था, तो सरकार ने आयोजन स्थलों का निरीक्षण करने के लिए एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल भेजा था. सूत्र ने कहा, 'प्रतिनिधिमंडल की सिफारिश पर ही भारत के खिलाफ धर्मशाला में होने वाला पाकिस्तान का मैच कोलकाता में स्थानांतरित किया गया था. पाकिस्तान की विश्व कप में भागीदारी की अंतिम पुष्टि तभी घोषित की जाएगी जब सरकार पीसीबी को मंजूरी दे देगी.

Advertisement

पाकिस्तानी टीम का पूरा शेड्यूल 
6 अक्टूबर vs क्वालिफायर 1, हैदराबाद
12 अक्टूबर vs क्वालिफायर 2 , हैदराबाद 
15 अक्टूबर vs भारत , अहमदाबाद 
20 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु 
23 अक्टूबर vs अफगान‍िस्तान, चेन्नई 
27 अक्टूबर vs साउथ अफ्रीका, चेन्नई 
31 अक्टूबर vs बांग्लादेश, कोलकाता 
4 नवंंबर vs न्यूजीलैंड, बेंगलुरु
12 नवंंबर vs इंग्लैंड, कोलकाता

(रिपोर्ट: सौरभ कुमार)

 

Advertisement
Advertisement