scorecardresearch
 

धोनी का बाथरूम VIDEO वायरल, जानिए क्या कहा कूल माही ने..?

इस वीडियो में धोनी वॉश बेसिन के पास बैठकर दोस्तों से बात करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
फंक्शन में धोनी
फंक्शन में धोनी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सोशल मीडिया पर लगातार छाए हुए हैं. इंग्लैंड दौरे के दौरान उनकी 'सफेद दाढ़ी' चर्चा का विषय रही. हालांकि वो अब अपने पुराने लुक में लौट चुके  हैं, ये भी उनके फैंस के लिए काफी लुभावना रहा.

इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले वनडे खत्म होने के बाद उन्हें अंपायर से मैच बॉल लेते देखा गया. इसके बाद तो सोशल मीडिया पर उनके संन्यास के कयास लगाए जाने लगे थे, यह वीडियो भी वायरल हुआ था.

ये भी देखें- इंग्लैंड में दिखे 'बूढ़े धोनी' अब अपने पुराने लुक में लौट आए

इसी कड़ी में धोनी का बाथरूम से लिया गया वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है. इस वीडियो में धोनी वॉश बेसिन के पास बैठकर दोस्तों से बात करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है.

Advertisement

आखिरी धोनी इतने कूल कैसे..? दोस्त के इस सवाल पर धोनी बड़े मजाकिया अंदाज में बोले..बाथ रूम में था, इसलिए... .

How can someone be so calm and humble all the time 🙌🏻 So much to learn from him 🙏🏻🙏🏻🤗

A post shared by 🎤Rahul Vaidya 🇮🇳 (@rahulvaidyarkv) on

दरअसल, सीमित ओवरों के मैचों की सीरीज का दौरा खत्म कर मुंबई लौटते ही धोनी एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल की बेटी पूर्णा पटेल के शादी समारोह में शामिल हुए.

इस दौरान उनका यंग और डैशिंग लुक सोशल मीडिया में छा गया. यह वीडियो उसी फंक्शन का है. ऑलिव ग्रीन कलर का कुर्ता पहने धोनी क्लीन शेव्ड और काले बालों में दिखे थे. पत्नी साक्षी के साथ बेटी जिवा भी इस फंक्शन में उनके साथ थीं.

Advertisement
Advertisement