scorecardresearch
 

Joe Root Injury Update, IND vs ENG: 399 रनों का टारगेट मिलते ही बढ़ गई अंग्रेजों की टेंशन... बैटिंग करने नहीं उतरेंगे जो रूट?

विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 399 रनों का टारगेट दिया है. इसके जवाब में इंग्लैंड टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 67 रन भी बना लिए हैं. मगर इसी बीच इंग्लैंड टीम की एक टेंशन काफी बढ़ गई है. यह टेंशन स्टार प्लेयर जो रूट की चोट को लेकर है. हालांकि रूट की चोट पर जेम्स एंडरसन ने बड़ा अपडेट दिया है...

Advertisement
X
इंग्लैंड के स्टार प्लेयर जो रूट.
इंग्लैंड के स्टार प्लेयर जो रूट.

Joe Root Injury Update, IND vs ENG: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. मैच में तीसरे दिन (4 फरवरी) भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 399 रनों का टारगेट दिया है. दूसरी पारी में शुभमन गिल ने 104 रनों की धांसू पारी खेली.

399 रनों के टारगेट के जवाब में इंग्लैंड टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 67 रन भी बना लिए हैं. मगर इसी बीच इंग्लैंड टीम की एक टेंशन काफी बढ़ गई है. यह टेंशन स्टार प्लेयर जो रूट की चोट को लेकर है.

दूसरी पारी में जो रूट बैटिंग करेंगे या नहीं?

दरअसल, जो रूट भारतीय टीम की दूसरी पारी के दौरान फील्डिंग के दौरान अपनी उंगली चोटिल करवा बैठे थे. इसके बाद वो मैदान से बाहर गए और दिन खत्म होने तक नहीं आए. ऐसे में फैन्स के बीच टेंशन बढ़ गई और यह सवाल गूंजने लगा कि क्या टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम के लिए जो रूट बैटिंग करेंगे या नहीं?

इसका जवाब अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने दिया. उन्होंने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा- फील्डिंग के दौरान उसकी (रूट) चोट और गंभीर ना हो जाए, इसलिए उसे मैदान से बाहर रखा गया था. अभी उसकी उंगली पूरी तरह से ठीक नहीं है. ट्रेनिंग के दौरान भी उसे अंगुली में चोट लगी थी.

Advertisement

जो रूट को बैटिंग के लिए तैयार किया जा रहा

एंडरसन ने कहा- मैच में भी फिर से वहीं पर दोबारा चोट लगी है. मैं उम्मीद करता हूं कि चौथे दिन वह बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आ सके. हालांकि टेंशन की कोई बात नहीं है. हमें बस उसे बल्लेबाजी के लिए तैयार करना है. वह खुद दूसरी पारी में हर हाल में बल्लेबाजी करके हमारी मदद करना चाहता है. हमें बल्ले के साथ उसकी जरूरत होगी. ऐसे में उसे बैटिंग करने के लिए तैयार किया जा रहा है.

बता दें कि तीसरे दिन भारतीय पारी के दौरान 8वें ओवर में फील्डिंग के दौरान जो रूट को चोट लगी थी. तब जेम्स एंडरसन ही गेंदबाजी कर रहे थे. उनकी गेंद पर श्रेयस अय्यर का कैच लपकते हुए रूट चोटिल हुए थे. ये गेंद सीधा रूट की उंगली पर लगी थी. तब रूट ने थोड़ी देर फील्डिंग जरूर की थी, लेकिन दर्द बढ़ने के बाद वो मैदान से बाहर चले गए थे. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि रूट के दाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर चोट लगी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement