इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 2 रनों से हरा दिया. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली सीएसके पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी. दूसरी तरफ इस जीते के बाद आरसीबी पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर आ गई. इस मुकाबले में DRS को लेकर विवाद भी हुआ, जब चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को अंपायर नितिन मेनन ने आउट करार दिया.
DRS विवाद में सहवाग की एंट्री, कही ये बात
यह पूरा वाकया चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 17वें ओवर में हुआ. उस ओवर में लुंगी एनगिडी की तीसरी गेंद पर डेवाल्ड ब्रेविस को LBW आउट दिया गया. हालांकि जब गेंद उनके पैड से टकराई, तो ऐसा लगा कि गेंद लेग स्टम्प मिस करेगी. जैसे ही अंपायर ने उंगली उठाई, नियमानुसार गेंद उसी समय डेड हो गई. हालांकि ब्रेविस और उनके साथी रवींद्र जडेजा ने दौड़ना जारी रखा.
आखिरकार जब डेवाल्ड ब्रेविस ने रिव्यू के लिए जाने का फैसला किया, तो 15 सेकंड से ज्यादा हो चुके थे. ये अलग बात है कि स्क्रीन पर टाइमर नहीं दिखा था. नितिन मेनन ने ब्रेविस को बताया कि समय बीच चुका है, ऐसे में वो रिव्यू नहीं ले सकते. रिप्ले में पता चला कि गेंद लेग साइड की तरफ जा रही थी और स्टम्प से काफी दूर थी. जडेजा इस पूरे मामले में अंपायर से भी बहस करते दिखे.
अब टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने इस मामले में डेवाल्ड ब्रेविस पर को खरी-खरी सुनाई है. सहवाग का मानना है कि ब्रेविस को खेल के प्रति अधिक जागरूकता दिखानी चाहिए थी और समय रहते डीआरएस का सहारा लेना चाहिए था. सहवाग ने कहा कि जब ही अंपायर ने उंगली खड़ी की, उसी समय 15 सेकंड का काउंटडाउन शुरू हो चुका था.
वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से कहा, 'केवल डेवाल्ड ब्रेविस ही हमें बता सकते हैं कि उन्होंने समय पर रिव्यू क्यों नहीं लिया. वह इतनी देर से जागे. यह ब्रेविस की गलती है, अंपायर की नहीं. वह एक रन के लिए दौड़े और फिर दूसरे रन के लिए गए, क्या आपको नहीं पता कि अंपायर ने आपको आउट दे दिया है?"
वीरेंद्र सहवगा ने आगे कहा, 'ठीक है, मैं समझता हूं कि यह गलत निर्णय था. यह एक बड़ी भूल थी, गेंद स्टम्प को मिस रही थी. डीआरएस गलतियों से छुटकारा पाने के लिए है. जैसे ही अंपायर ने अपना निर्णय दिया, मैदान पर 15 सेकंड का टाइमर शुरू हो गया. कोई बात नहीं, हम स्क्रीन पर यह नहीं देख पाए. उन्होंने इतना समय क्यों लिया?'
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: जैकब बेथेल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल.
इम्पैक्ट सब: सुयश शर्मा.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कम्बोज, मथीशा पथिराना.
इम्पैक्ट सब: शिवम दुबे.