scorecardresearch
 

RCB vs CSK Highlights: काम नहीं आई जडेजा-आयुष की तूफानी पारी, आरसीबी ने आखिरी गेंद पर 2 रन से जीता मैच

Royal Challengers Bengaluru (CSK) vs Chennai Super Kings (CSK) : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को 2 रन से हराकर अंक तालिका में टॉप किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने चेन्नई के सामने 214 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में चेन्नई 211 रन ही बना सकी.

Advertisement
X
IPL 2025, Bengaluru (RCB )vs Chennai (CSK) Live Score: आरसीब और सीएसके में टक्कर.
IPL 2025, Bengaluru (RCB )vs Chennai (CSK) Live Score: आरसीब और सीएसके में टक्कर.

Royal Challengers Bengaluru (CSK) vs Chennai Super Kings (CSK): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को 2 रनों से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही आरसीबी अब अंक तालिका के टॉप पर पहुंच गई है. इस मैच में टॉस जीतकर चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रनों का लक्ष्य रखा था. विराट कोहली और शेफर्ड ने तूफानी फिफ्टी जड़ी थी. शेफर्ड ने महज 14 गेंद में फिफ्टी जड़ी थी. इसके जवाब में उतरी सीएसके 20 ओवर में 211 रन ही बना सकी.

ऐसी रही चेन्नई की पारी

214 रनों के जवाब में उतरी सीएसके की शुरुआत अच्छी रही. आयुष म्हात्रे और रसीद ने अच्छी शुरुआत दिलाई. लेकिन 5वें ओवर में 51 के स्कोर पर सीएसके को पहला झटका लगा जब रसीद 14 रन बनाकर आउट हो गए. छठे ओवर में ही सैम करन भी 5 रन बनाकर चलते बने. लेकिन इसके बाद आयुष म्हात्रे ने मोर्चा संभाला और 25 गेंद में फिफ्टी जड़ दी. वहीं, रविंद्र जडेजा ने भी उनका साथ दिया. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी भी हुई. जडेजा ने भी 29 गेंदों पर अर्धशतक लगाया. इसके बाद दोनों ओर से आतिशी बल्लेबाजी हुई. दोनों के बीच 114 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन 17वें ओवर में आयुष म्हात्रे की विकेट गिर गया. आयुष ने 94 रनों की पारी खेली. आयुष ने अपनी पारी में 9 चौके और 5 छक्के लगाए. इसके बाद अगली ही गेंद पर ब्रेविस आउट हो गए. धोनी बल्लेबाजी के लिए आए.लेकिन आखिरी ओवर में धोनी भी 12 रन बनाकर आउट हो गए. आखिरी ओवर में सीएसके को 15 रन चाहिए थे. लेकिन धोनी आउट हो गए. धोनी के आउट होने के बाद सीएसके को 3 गेंद में 13 रन चाहिए थे. शिवम दुबे ने एक नो बॉल पर छक्का भी लगाया. लेकिन आखिरी गेंद पर सीएसके को जीत के लिए 4 रन चाहिए थे. लेकिन सीएसके बना नहीं सकी. इस तरह से आरसीबी ने 2 रन से मैच जीत लिया. इस जीत के साथ ही आरसीबी अब अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है. जडेजा हालांकि नाबाद रहे. जडेजा ने 45 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली.

Advertisement

ऐसी रही आरसीबी की बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत शानदार रही. विराट कोहली और बेथेल दोनों ने ही तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की. हर गेंदबाज को कोहली और बेथेल ने निशाने पर लिया. 10वें ओवर में आरसीबी को पहला झटका लगा जब बेथेल तूफानी फिफ्टी जड़ने के बाद आउट हुए. बेथेल के बल्ले से 33 गेंद में 55 रन निकले. लेकिन इसके बाद विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और 28 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया. लेकिन 12वें ओवर में सैम करन ने उनका विकेट झटका. कोहली ने 33 गेंद में 62 रनों की पारी खेली. इसके बाद 16वें ओवर में देवदत्त पड्डिकल भी आउट हुए. उन्होंने 17 रन बनाए. इसके बाद 18वें ओवर में रजत पाटीदार भी आउट हो गए. रजत के बल्ले से केवल 11 रन निकले. इसके बाद शेफर्ड ने खलील के 19वें ओवर में 33 रन जड़ दिए. शेफर्ड ने 14 गेंद में 53 रनों की तूफानी पारी खेली.  इसके दम पर आरसीबी ने चेन्नई को जीत के लिए 214 रनों का लक्ष्य दिया.  
 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): जैकब बेथेल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल.

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करेन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना.

Advertisement

CSK और RCB के बीच H2H 
कुल मैच: 35 
चेन्नई जीता: 21 
बेंगलुरु जीता: 13 
बेनतीजा:1

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement