scorecardresearch
 

GT vs SRH Highlights, IPL 2025: अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी काम ना आई, गुजरात टाइटन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया, पॉइंट्स टेबल में भी लगाई छलांग

आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से हरा दिया. मौजूदा आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटन्स की 10 मैचों में ये सातवीं जीत रही. दूसरी ओर इस हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल हो चुका है.

Advertisement
X
Gujarat Titans Players (Photo-BCCI)
Gujarat Titans Players (Photo-BCCI)

Gujarat Titans (GT) vs Sunrisers Hyderabad (SRH), IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-51 में गुजरात टाइटन्स (GT) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 38 रनों से हरा दिया. 2 मई (शुक्रवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 225 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए वो छह विकेट पर 186 रन ही बना सकी. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वो टीम के काम नहीं आई.

गुजरात अब टेबल में दूसरे नंबर पर

मौजूदा आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटन्स की 10 मैचों में ये सातवीं जीत रही. दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की 10 मैचों में ये सातवीं हार रही. गुजरात टाइटन्स अब अंकतालिका में दूसरे नंबर पर आ गई है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद नौवें नंबर पर है. मुंबई इंडियंस बेहतर नेट रनरेट के चलते अंकतालिका में पहले नंबर पर है. इस हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल हो चुका है.

टारगेट का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी रही. 'इम्पैक्ट सब' ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने मिलकर 27 बॉल पर 49 रनों की पार्टनरशिप की. प्रसिद्ध कृष्णा ने हेड को आउट करके इस साझेदारी का अंत किया. हेड ने चार चौके की मदद से 16 गेंदों पर 20 रन बनाए. ईशान किशन इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और 13 रन बनाकर गेराल्ड कोएट्जी की गेंद पर चलते बने. तेज गेंदबाज कोएट्जी का गुजरात टाइटन्स के लिए ये डेब्यू मुकाबला था.

Advertisement

यहां से अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन पर ये जिम्मेदारी थी कि वो तेजी से रन बनाए. अभिषेक लय में लग रहे थे और उन्होंने 28 गेंदों पर फिफ्टी पूरी, लेकिन वो नाजुक मौके पर आउट हो गए. अभिषेक को अनुभवी गेंदबाज ईशांत शर्मा ने चलता किया. अभिषेक ने चार चौके और 6 छक्के की मदद से 41 बॉल पर 74 रन बनाए. अभिषेक और क्लासेन के बीच तीसरे विकेट के लिए 57 रनों की पार्टनरशिप हुई.

अभिषेक शर्मा के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन (23) का भी विकेट गंवा दिया. फिर अनिकेत वर्मा (3) और कामिंदु मेंडिस (0) भी सस्ते में आउट हो गए. यहां से सनराइजर्स हैदराबाद का जीत पाना बेहद मुश्किल था और वही हुआ. कप्तान पैट कमिंस (19*) और नीतीश रेड्डी (21*) केवल हार का अंतर कम कर सके. गुजरात टाइटन्स की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट झटके. ईशांत शर्मा और गेराल्ड कोएट्जी को भी एक-एक विकेट मिला.

सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोरकार्ड (186/6, 20 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
ट्रेविस हेड कैच राशिद खान, बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा 20
अभिषेक शर्मा कैच मोहम्मद सिराज, बोल्ड ईशांत शर्मा 74
ईशान किशन कैच प्रसिद्ध कृष्णा, बोल्ड गेराल्ड कोएट्जी 13
हेनरिक क्लासेन कैच जोस बटलर, बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा 23
अनिकेत वर्मा कैच शाहरुख खान, बोल्ड मोहम्मद सिराज 3
नीतीश रेड्डी नाबाद 21*
कामिंदु मेंडिस कैच जोस बटलर, बोल्ड मोहम्मद सिराज 0
पैट कमिंस नाबाद 19*

विकेट पतन: 49-1 (ट्रेविस हेड, 4.3 ओवर), 82-2 (ईशान किशन, 9.3 ओवर), 139-3 (अभिषेक शर्मा, 14.6 ओवर), 141-4 (हेनरिक क्लासेन, 15.3 ओवर), 141-4 (हेनरिक क्लासेन, 15.3 ओवर), 145-5 (अनिकेत वर्मा, 16.4 ओवर), 145-6 (कामिंदु मेंडिस, 16.5 ओवर)

Advertisement

बटलर-शुभमन ने जड़े अर्धशतक
गुजरात टाइटन्स ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 224 रन बनाए. गुजरात टाइटन्स की शुरुआत जबरदस्त रही. कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पावरप्ले में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. दोनों के बीच 41 गेंदों पर 87 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई. स्पिनर जीशान अंसारी ने साई सुदर्शन को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. सुदर्शन ने 9 चौके की मदद से 23 बॉल पर 48 रन बनाए. सुदर्शन के आउट होने के कुछ देर बाद शुभमन ने 25 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की.

शुभमन गिल शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन वो दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हर्षल पटेल के थ्रो पर रन आउट हुए. शुभमन ने 10 चौके और 2 सिक्स की मदद से 38 बॉल पर 76 रन बनाए. शुभमन और जोस बटलर के बीच दूसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी हुई. शुभमन के आउट होने के बाद बटलर ने वॉशिंगटन सुंदर संग मोर्चा संभाला और सिर्फ 31 बॉल पर फिफ्टी पूरी की.

जोस बटलर 61 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर अभिषेक शर्मा के हाथों लपके गए. बटलर ने 37 गेंदों की पारी में चार छक्के और तीन चौके लगाए. बटलर और वॉशिंगटन सुंदर के बीच तीसरे विकेट के लिए 57 रनों की पार्टनरशिप हुई. गुजरात ने आखिरी ओवर में वॉशिंगटन सुंदर (21), राहुल तेवतिया (6) और राशिद खान (0) के विकेट गंवाए. गुजरात की पारी का आखिरी ओवर तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने फेंका था.

Advertisement

गुजरात टाइटन्स का स्कोरकार्ड: (224/6, 20 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
साई सुदर्शन कैच हेनरिक क्लासेन, बोल्ड जीशान अंसारी 48
शुभमन गिल रन आउट 76
जोस बटलर कैच अभिषेक शर्मा, बोल्ड पैट कमिंस 64
वॉशिंगटन सुंदर नीतीश रेड्डी, बोल्ड जयदेव उनादकट 21
शाहरुख खान नाबाद 6*
राहुल तेवतिया कैच अनिकेत वर्मा, बोल्ड जयदेव उनादकट 6
राशिद खान कॉट एंड बोल्ड जयदेव उनादकट 0

विकेट पतन: 87-1 (साई सुदर्शन, 6.5 ओवर), 149-2 (शुभमन गिल, 13 ओवर), 206-3 (जोस बटलर, 18.4 ओवर), 218-4 (वॉशिंगटन सुंदर, 19.2 ओवर), 224-5 (राहुल तेवतिया, 19.5 ओवर), 224-6 (राशिद खान, 19.6 ओवर)

गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग-11: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर. साई किशोर, गेराल्ड कोएट्जी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
इम्पैक्ट सब: ईशांत शर्मा.

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, नीतीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी.
इम्पैक्ट सब: ट्रेविस हेड.

सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच इ़ंडियन प्रीमियर लीग में अबतक 6 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात टाइटन्स ने 4 और सनराइजर्स हैदराबाद ने एक मैच में जीत हासिल की. जबकि एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला. यानी गुजरात टाइटन्स का पलड़ा सनराइजर्स हैदराबाद पर भारी रहा है.

GT-SRH के बीच H2H
कुल आईपीएल मैच: 6
गुजरात ने जीते: 4
हैदराबाद ने जीते: 1
बेनतीजा: 1

Advertisement

गुजरात टाइटन्स का स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, आर. साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, दासुन शनाका, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, जयंत यादव, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएट्जी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़ और करीम जनत.

सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वॉड: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, जयदेव उनादकट, कामिंदु मेंडिस, अथर्व तायडे, सिमरजीत सिंह, स्मरण रविचंद्रन.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement