scorecardresearch
 

GT vs DC Highlights, IPL 2025: जोस बटलर के तूफान में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइन्स की धमाकेदार जीत, टेबल में टॉप पर पहुंची

आईपीएल 2025 के 35वें मैच में गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर हुई. इस मुकाबले में जोस बटलर ने कमाल की पारी खेलकर गुजरात टाइटन्स को जीत दिलाई.

Advertisement
X
Jos Buttler (Photo-AFP)
Jos Buttler (Photo-AFP)

Gujarat Titans (GT) vs Delhi Capitals (DC), IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-35 में गुजरात टाइटन्स (GT) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से हुआ. 19 अप्रैल (शनिवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मुकाबले में गुजरात टाइटन्स को जीत के लिए 204 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 19.2 ओवर में हासिल कर लिया. गुजरात के लिए जोस बटलर ने नाबाद 97 रन बनाए.

टॉप पर पहुंची गुजरात टाइटन्स

मौजूदा आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की सात मैचों में यह दूसरी हार रही. गुजरात टाइटन्स ने भी 7 मैच खेले हैं और उसकी ये पांचवीं जीत रही. इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटन्स पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर आ गई है. गुजरात और दिल्ली के 10-10 अंक हैं, लेकिन गुजरात का नेट-रनरेट दिल्ली की तुलना में बेहतर है.

टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटन्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शुभमन गिल 7 रन बनाकर करुण नायर के थ्रो पर रन आउट हो गए. इसके बाद साई सुदर्शन ने जोस बटलर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 60 रनों की पार्टनरशिप करके टीम को संभाला. सुदर्शन ने 5 चौके और एक छक्के की मदद से 21 बॉल पर 36 रन बनाए. सुदर्शन को कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी में फंसाया. जब सुदर्शन आउट हुए, उस वक्त गुजरात का स्कोर दो विकेट पर 74 रन था. यहां से जोस बटलर और 'इम्पैक्ट सब' शेरफेन रदरफोर्ड ने 109 रनों की साझेदारी करके गुजरात को जीत के करीब पहुंचाया.

Advertisement

शेरफेन रदरफोर्ड 19वें ओवर में मुकेश कुमार की पांचवीं गेंद पर आउट हुए. रदरफोर्ड ने 3 छक्के और एक चौके की मदद से 34 बॉल पर 43 रन बनाए. मुकाबले के आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए 10 रन बनाने थे. उस ओवर में राहुल तेवतिया ने मिचेल स्टार्क की पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई. इसके चलते जोस बटलर शतक से वंचित रह गए. जोस बटलर ने 11 चौके और 4 छक्के की मदद से 54 गेंदों पर नाबाद 97 रनों की पारी खेली.

गुजरात टाइटन्स का स्कोरकार्ड: (204/3, 20 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
साई सुदर्शन कैच स्टब्स, बोल्ड कुलदीप यादव 36
शुभमन गिल रन आउट 7
जोस बटलर नाबाद 97*
शेरफेन रदरफोर्ड कैच स्टार्क बोल्ड मुकेश कुमार 43
राहुल तेवतिया नाबाद 11*

विकेट पतन: 14-1 (शुभमन गिल, 1.4 ओवर), 74-2 (साई सुदर्शन, 7.3 ओवर), 193-3 (शेरफेन रदरफोर्ड, 18.5 ओवर)

कृष्णा ने झटके 4 विकेट, अक्षर-आशुतोष की दमदार बैटिंग
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 203 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही और उसने अभिषेक पोरेल का विकेट दूसरे ही ओवर में गंवा दिया. अभिषेक 18 रन बनाकर तेज गेंदबाज अरशद खान की गेंद पर चलते बने. केएल राहुल ने इसके बाद करुण नायर के साथ मिलकर पारी को संभाला. राहुल क्रीज पर सेट हो चुके थे, लेकिन वो अपनी इनिंग्स को बड़ा नहीं कर पाए. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने एक बेहतरीन यॉर्कर पर राहुल को एलबीडब्ल्यू आउट किया. केएल राहुल ने 14 गेंदों पर 28 रन बनाए, जिसमें 4 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा.

Advertisement

केएल राहुल की तरह करुण नायर भी लय में दिख रहे थे और प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बनने से पहले उन्होंने कुछ बड़े शॉट्स खेले. करुण ने 2 छक्के और दो चौके की मदद से 18 बॉल पर 31 रन बनाए. करुण के आउट होने के समय दिल्ली का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 93 रन था. यहां से कप्तान अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स ने चौथे विकेट के लिए 53 रनों की पार्टनरशिप की. स्टब्स रिवर्स स्कूप खेलने के प्रयास में मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हुए.

ट्रिस्टन स्टब्स ने 2 चौके और एक छक्के की मदद से 21 बॉल पर 31 रनों का योगदान दिया. दिल्ली की रनों की रफ्तार तो ठीक रही, लेकिन वो लगातार विकेट भी खो रही थी. 18वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लिए. पहले कृष्णा ने अक्षर पटेल को पवेलियन भेजा, जो 39 रन बनाकर आउट हुए. अक्षर ने 32 गेंदों की पारी में दो छक्के के अलावा एक चौका लगाया. फिर कृष्णा ने विप्रज निगम को भी 0 के निजी स्कोर पर पवेलियन रवाना कर दिया.

इसके बाद 'इम्पैक्ट सब' के रूप में उतरे डोनोवन फरेरा सिर्फ 1 रन बनाकर ईशांत शर्मा का शिकार बने. विकेटों के पतझड़ के बीच आशुतोष शर्मा क्रीज पर डटे रहे और उनकी तूफानी पारी के दम पर दिल्ली 200 का आंकड़ा पार करने में सफल रही. आशुतोष ने 3 छक्के और दो चौके की मदद से 19 गेंदों पर 37 रन बनाए. आशुतोष आखिरी ओवर में आर. साई किशोर का शिकार बने.

Advertisement

दिल्ली कैपटिल्स का स्कोरकार्ड: (203/8, 20 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
अभिषेक पोरेल कैच सिराज, बोल्ड अरशद खान 18
करुण नायर कैच अरशद, बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा 31
केएल राहुल LBW बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा 28
अक्षर पटेल कैच बटलर, बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा 39
ट्रिस्टन स्टब्स कैच कृष्णा, बोल्ड मोहम्मद सिराज 31
आशुतोष शर्मा कैच लोमरोर, बोल्ड साई किशोर 37
विप्रज निगम कैच बटलर, बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा 0
डोनोवन फरेरा कैच साई किशोर, बोल्ड ईशांत शर्मा 1
मिचेल स्टार्क नाबाद 2*
कुलदीप यादव नाबाद 4*

विकेट पतन: 23-1 (अभिषेक पोरेल, 1.4 ओवर), 58-2 (केएल राहुल, 4.4 ओवर), 93-3 (करुण नायर, 8.2 ओवर), 146-4 (ट्रिस्टन स्टब्स, 14.2 ओवर), 173-5 (अक्षर पटेल, 17.1 ओवर), 173-6 (विप्रज निगम, 17.2 ओवर), 191-7 (डोनोवन फरेरा, 18.4 ओवर), 199-8 (आशुतोष शर्मा, 19.5 ओवर)

गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग-11: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, आर. साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा.
इम्पैक्ट सब: शेरफेन रदरफोर्ड

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11: अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार.
इम्पैक्ट सब: डोनोवन फरेरा

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने 3 मैचों में जीत हासिल की, जबकि 3 ही मुकाबलों में गुजरात टाइटन्स को जीत मिली. दोनों टीमों के बीच पिछले सीजन में दो मुकाबले खेले गए थे, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी थी.

Advertisement

गुजरात vs दिल्ली H2H
कुल मैच: 6
दिल्ली जीता: 3
गुजरात जीता: 3

गुजरात टाइटन्स का स्क्वॉड: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, आर. साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, जयंत यादव, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्जी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, करीम जनत.

दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, समीर रिजवी, दर्शन नालकंडे, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दुष्मंथा चमीरा, फाफ डु प्लेसिस, टी. नटराजन, अजय मंडल, मनवंत कुमार एल, माधव तिवारी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement