scorecardresearch
 

IPL 2024, RR vs RCB Highlights: 16 रन और 3 विकेट... तो जीते हुए मैच को हार जाता राजस्थान, RCB के 'सुस्त' गेंदबाज आखिर में जागे, फिर...

RR vs RCB Key Highlights, IPL 2024 Match 19: आईपीएल 2024 के 19वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हरा दिया.

Advertisement
X
  IPL 2024, RR vs RCB Match 19 Highlights, 6 April 2024 (फोटो-PTI)
IPL 2024, RR vs RCB Match 19 Highlights, 6 April 2024 (फोटो-PTI)

RR vs RCB Key Highlights, IPL 2024 Match 19: तो एक समय तक राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच आराम से जीता हुआ लग रही थी. लग रहा था शाही अंदाज में राजस्थानी टीम मैच जीतेगी, मैच पूरी तरह से संजू सैमसन एंड कंपनी के शिकंजे में था. लेकिन फिर एक साथ महज 16 रनों पर राजस्थान के 3 विकेट  गिर गए. ऐसा लगा राजस्थान जीता हुआ मैच हार ना जाए, पर ये तो गनीमत रही कि जोस बटलर टिके हुए थे.... वो राजस्थान को जीत के मुहाने पर ले गए और आईपीएल 2024 का दूसरा शतक जड़ा. कुल मिलाकर उनका शतक विराट कोहली के शतक पर भारी पड़ गया...

अब आपको बताते है कैसे राजस्थान रॉयल्स मैच हार सकता था, वो कौन सा मोमेंट था...

दरअसल 14वें ओवर समाप्ति तक राजस्थान की टीम ने एक विकेट पर 145 रन बनाए थे. यानी उसे अब सिर्फ 39 रन जीत के लिए बनाने थे. राजस्थान की पारी का 15वां ओवर मोहम्मद सिराज ने फेंका, जिसमें उन्होंने चौथी बॉल पर संजू सैमसन को यश दयाल के हाथों कैच आउट करा दिया. संजू और बटलर के बीच दूसरे विकेट के लिए 148 रनों की पार्टनरशिप हुई. संजू सैमसन ने 42 गेंदों पर 69 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल रहे. सिराज के बाद विकेट लेने की बारी यश दयाल की थी. दयाल ने 16वें ओवर की चौथी गेंद पर रियान पराग को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद राजस्थान को 17वें ओवर में भी एक झटका लगा, जब तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली की चौथी गेंद पर ध्रुव जुरेल विकेटकीपर कार्तिक को कैच थमा बैठे.

Advertisement

IPL Points Table देखने के लिए यहां क्लिक करें

जब संजू सैमसन आउट हुए तो स्कोर 148 रन था, वहीं जुरेल के आउट होने के समय स्कोर 164 रन था. यानी राजस्थान ने 12 गेंदों में तीन विकेट गंवाए थे, जिससे आरसीबी की मैच में वापसी हो चुकी है. यह मैच का निर्णायक मोमेंट था. यदि आरसीबी को यहां जोस बटलर का विकेट मिल जाता, तो उसकी पकड़ मजबूत हो जाती. मगर बटलर ने धैर्य नहीं खोया और शिमरॉन हेटमायर के साथ 25 रनों की पार्टनरशिप करके राजस्थान को मैच जिता दिया.

अपना सौवां आईपीएल मुकाबला खेल रहे जोस बटलर ने 58 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और चार छक्के शामिल रहे. जब राजस्थान को जीत के लिए 1 रन चाहिए थे तो जोस बटलर ने कैमरन ग्रीन की गेंद पर छक्का लगाकर शतक पूरा किया. वहीं शिमरॉन हेटमायर 11 रन बनाकर नाबाद लौटे. प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए जोस बटलर के आईपीएल करियर का यह छठा शतक रहा.

RR की पारी का स्कोरकार्ड: (189/4, 19.1 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
यशस्वी जायसवाल 0 रीस टॉप्ली 1-0
संजू सैमसन 69 मोहम्मद सिराज 2-148
रियान पराग 4 यश दयाल 3-155
ध्रुव जुरेल 2 रीस टॉप्ली 4-164

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने तीन विकेट पर 183 रनों का स्कोर खड़ा किया था. कोहली और फाफ डु प्लेसिस के बीच 14 ओवरों में 125 रनों की पार्टनरशिप हुई. हालांकि दोनों खिलाड़ी उतनी तेज गति से रन नहीं बना पाए. कोहली अंत तक जरूर टिक रहे और उन्होंने आईपीएल 2024 का पहला शतक जड़ दिया. कोहली ने 72 गेंदों पर नाबाद 113 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और चार छक्के शामिल रहे.

Advertisement

IPL Purple Cap की दौड़ में कौन आगे, यहां देखें 

विराट कोहली के आईपीएल करियर का यह आठवां शतक रहा. कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर क्रिस गेल और जोस बटलर हैं, जिन्होंने छह-छह शतक लगाए. ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन जैसे स्टार खिलाड़ी इस मैच में भी बल्ले से फ्लॉप रहे. मैक्सवेल ने सिर्फ 1 रन बनाया, जबकि ग्रीन ने 5 रन बनाने के लिए छह गेंदें लीं. यदि आरसीबी ने 10-15 रन और बनाए होते तो मैच का नतीजा कुछ और होता 

RCB की पारी का स्कोरकार्ड (183/3, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
फाफ डु प्लेसिस 44 युजवेंद्र चहल 1-125
ग्लेन मैक्सवेल 1 नांद्रे बर्गर 2-128
सौरव चौहान 9 युजवेंद्र चहल 3-155

राजस्थान के लिए सर्वाधिक POTM पुरस्कार (IPL)
11- जोस बटलर
10- अजिंक्य रहाणे
9- युसूफ पठान
9- शेन वॉटसन
8- संजू सैमसन

आईपीएल में सर्वाधिक शतक
8- विराट कोहली
6- क्रिस गेल
6- जोस बटलर
4- केएल राहुल
4- डेविड वॉर्नर
4- शेन वॉटसन

जयपुर में सबसे सफलतम रन-चेज (IPL)
215- एसआरएच बनाम आरआर, 2023
197- आरआर बनाम डेक्कन चार्जर्स, 2012
192- डीसी बनाम आरआर, 2019
184- आरआर बनाम आरसीबी, 2024
179- आरआर बनाम पुणे वॉरियर्स, 2013

Advertisement

100वें आईपीएल मैच में सर्वोच्च स्कोर
103*(60)- केएल राहुल (LSG) बनाम एमआई, ब्रेबॉर्न, 2022
100*(58)- जोस बटलर (आरआर) बनाम आरसीबी, जयपुर, 2024
86(59)- फाफ डु प्लेसिस (CSK) बनाम केकेआर, दुबई, 2021
69(38)- डेविड वॉर्नर (SRH) बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2016
59(41)- मुरली विजय (PBKS) बनाम आरपीएस, वाइजैग, 2016

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए बेस्ट पार्टनरशिप
155- जोस बटलर & देवदत्त पडिक्कल बनाम डीसी, मुंबई, 2022
152*- संजू सैमसन & बेन स्टोक्स बनाम एमआई, अबू धाबी, 2020
150- जोस बटलर & संजू सैमसन बनाम एसआरएच, दिल्ली, 2021
148- जोस बटलर & संजू सैमसन बनाम आरसीबी, जयपुर, 2024
144- शेन वॉटसन & अजिंक्य रहाणे बनाम सीएसके, अहमदाबाद, 2015
138- जोस बटलर & संजू सैमसन बनाम एसआरएच, जयपुर, 2023

एक आईपीएल मैच में सर्वाधिक व्यक्तिगत शतक
2- आरसीबी बनाम गुजरात लॉयन्स, बेंगलुरु, 2016
2- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम आरसीबी, हैदराबाद, 2019
2- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम आरसीबी, हैदराबाद, 2023
2- आरसीबी बनाम गुजरात टाइटन्स, बेंगलुरु, 2023
2- राजस्थान रॉयल्स बनाम आरसीबी, जयपुर, 2024

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए सर्वाधिक रन
3389- संजू सैमसन
2831- जोस बटलर
2810- अजिंक्य रहाणे
2372- शेन वॉटसन
1276- राहुल द्रविड़

आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर
110- विराट कोहली
109- सुरेश रैना
103- कीरोन पोलार्ड
99- रोहित शर्मा
98- शिखर धवन
98- रवींद्र जडेजा

Advertisement

मेन्स टी20 में सर्वाधिक शतक
22- क्रिस गेल
11- बाबर आजम
9- विराट कोहली
8- एरॉन फिंच
8- माइकल क्लिंगर
8- डेविड वार्नर

IPL Orange Cap की दौड़ में कौन आगे, यहां देखें

आईपीएल में सर्वाधिक शतकीय साझेदारी (ओपनिंग)
6- डेविड वॉर्नर & शिखर धवन
5- डेविड वॉर्नर & जॉनी बेयरस्टो
5- विराट कोहली & फाफ डु प्लेसिस
4- मयंक अग्रवाल & केएल राहुल
4- ऋतुराज गायकवाड़ & डेवोन कॉनवे
4- विराट कोहली & क्रिस गेल

आईपीएल में सर्वाधिक शतकीय साझेदारी (कोई भी विकेट)
10- विराट कोहली & एबी डिविलियर्स
9- विराट कोहली & क्रिस गेल
6- डेविड वॉर्नर & शिखर धवन
6- विराट कोहली & फाफ डु प्लेसिस

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement