scorecardresearch
 

IPL 2024 PBKS Vs RCB Match Highlights: पंजाब किंग्स आईपीएल प्लेऑफ से बाहर, विराट कोहली की तूफानी पारी के बाद बेंगलुरु की उम्मीदें बरकरार

IPL 2024 PBKS Vs RCB Match Highlights: आईपीएल के 17वें सीजन में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच धांसू मुकाबला खेला गया. मैच में विराट कोहली ने दमदार पारी खेली, जिसके बूते आरसीबी ने मुकाबला अपने नाम किया. इस हार के साथ ही पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.

Advertisement
X
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार प्लेयर विराट कोहली. (@BCCI)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार प्लेयर विराट कोहली. (@BCCI)

IPL 2024 PBKS Vs RCB Match Highlights: फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने धमाकेदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही RCB टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन के प्लेऑफ की रेस में बरकरार है. आरसीबी ने गुरुवार (9 मई) को धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) को 60 रनों से करारी शिकस्त दी.

इस हार के साथ ही पंजाब टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. जबकि आरसीबी अब भी दावेदारों में बरकरार है. बेंगलुरु ने अब तक 12 में से 5 मैच जीते हैं. ये टीम अब पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर बरकरार है. जबकि पंजाब 8वें से 9वें नंबर पर फिसल गई है. पंजाब ने 12 में से 4 ही मैच जीते हैं.

RCB की गेंदबाजी के आगे पंजाब किंग्स ढेर

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने 242 रनों का टारगेट सेट किया. जवाब में पंजाब की शुरुआत खराब रही, उसने 6 रन पर ही पहला विकेट गंवाया. इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और रिली रोसो ने दूसरे विकेट के लिए 31 गेंदों में 65 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला.

Advertisement

रोसो ने 27 गेंदों पर 61 रन बनाए. जबकि बेयरस्टो ने 16 बॉल पर 27 रन जड़े. इनके अलावा शशांक सिंह ने 19 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली. मगर कोई भी टीम को जीत नहीं दिला सका. बेंगलुरु के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा और लोकी फर्ग्यूसन ने 2-2 विकेट लिए.

पंजाब की पारी का स्कोरकार्ड: (181 रन, 17 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
प्रभसिमरन सिंह 6 स्वप्निल सिंह 1-6
जॉनी बेयरस्टो 27 लोकी फर्ग्यूसन 2-71
रिली रोसो 61 कर्ण शर्मा 3-107
जितेश शर्मा 5 कर्ण शर्मा 4-125
लिविंगस्टोन 0 स्वप्निल सिंह 5-126
शशांक सिंह 37 रनआउट 6-151
आशुतोष शर्मा 8 मोहम्मद सिराज 7-164
सैम करन 22 लोकी फर्ग्यूसन 8-170
हर्षल पटेल 0 मोहम्मद सिराज 9-174
अर्शदीप सिंह 4 मोहम्मद सिराज 10-181

बारिश के बाद गिरे ओले, फिर गरजा कोहली का बल्ला

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने 7 विकेट के बाद 241 रन बनाए. 10 ओवर के बाद तेज बारिश आई और मैदान पर ओले भी गिरे. मगर थोड़ी देर बाद मैच फिर शुरू हुआ. इसके बाद विराट कोहली का बल्ला गरजा और उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में 47 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली.

इस दौरान 6 छक्के और 7 चौके जमाए. उनके अलावा रजत पाटीदार ने 23 गेंदों पर 55 रन जड़े. आखिर में कैमरन ग्रीन ने 27 गेंदों पर 46 रन बनाए. कोहली और ग्रीन के बीच 46 गेंदों पर 92 रनों की पार्टनरशिप हुई. पंजाब के लिए हर्षल पटेल ने 3 और विद्वथ कावेरप्पा ने 2 विकेट लिए. जबकि सैम करन और अर्शदीप सिंह को 1-1 सफलता मिली.

Advertisement

बेंगलुरु की पारी का स्कोरकार्ड: (241/7, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
फाफ डु प्लेसिस 9 कावेरप्पा 1-19
विल जैक्स 12 कावेरप्पा 2-43
रजत पाटीदार 55 सैम करन 3-119
विराट कोहली 92 अर्शदीप 4-211
दिनेश कार्तिक 18 हर्षल पटेल 5-238
महिपाल लोमरोर 0 हर्षल पटेल 6-240
कैमरन ग्रीन 46 हर्षल पटेल 7-241

हेड-टु-हेड में पंजाब का पलड़ा भारी

यदि आईपीएल में दोनों टीमों के बीच टक्कर की बात की जाए, तो इसमें पिछले 5 मुकाबलों (यह मैच छोड़कर) में बेंगलुरु का पलड़ा ही भारी नजर आया है. इन दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मुकाबलों में आरसीबी ने 3 बार जीत हासिल की है. जबकि 2 मुकाबलों में पंजाब को जीत मिली है. 

यदि ओवरऑल रिकॉर्ड देखा जाए तो इसमें पलड़ा पंजाब का भारी नजर आता है. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 33 मुकाबले खेले गए. इस दौरान पंजाब ने 17 मुकाबले जीते हैं, जबकि 16 में आरसीबी को जीत नसीब हुई है.

पंजाब Vs बेंगलुरु हेड-टु-हेड

कुल मैच: 33
पंजाब जीता:17
बेंगलुरु जीता: 16

मैच में ये है पंजाब-बेंगलुरु की प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज और लोकी फर्ग्यूसन.

Advertisement

इम्पैक्ट सब: अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैशाक, यश दयाल, मयंक डागर.

पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, रिली रोसो, शशांक सिंह, सैम करन (कप्तान), आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, विद्वथ कावेरप्पा और अर्शदीप सिंह.

इम्पैक्ट सब: हरप्रीत बरार, तनय त्यागराजन, ऋषि धवन, जितेश शर्मा और नाथन एलिस.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement