scorecardresearch
 

IPL 2024 PBKS VS GT Match Highlights: गुजरात टाइटन्स की चौथी जीत... पंजाब किंग्स को उसके घर में हराया, पॉइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग

IPL 2024 PBKS VS GT Match Highlights: आईपीएल में रविवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच मुल्लांपुर स्टेडियम में धांसू मुकाबला खेला गया. यह मैच लो-स्कोरिंग रहा, जिसमें शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टीम ने जीत दर्ज की. यह इस सीजन में टीम की चौथी जीत है.

Advertisement
X
गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन. (@BCCI)
गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन. (@BCCI)

IPL 2024 PBKS VS GT Match Highlights: शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स (GT) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज कर ली है. रविवार (21 अप्रैल) को मुल्लांपुर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 3 विकेट से करारी शिकस्त दी.

इस मैच को जीतने के साथ गुजरात टीम ने पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है. यह टीम अब 8वें नंबर से छठे पायदान पर पहुंच गई है. गुजरात के अब 8 अंक हो गए हैं. दूसरी ओर पंजाब टीम की यह 8 मैच में छठी हार है. यह टीम अब 9वें नंबर पर बरकरार है.

तेवतिया ने नाबाद पारी खेलकर टीम को जिताया

इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में गुजरात टीम ने 7 विकेट गंवाकर 146 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया.

टीम के लिए राहुल तेवतिया ने नाबाद 36, शुभमन गिल ने 35 और साई सुदर्शन ने 31 रन बनाए. जबकि पंजाब टीम के लिए हर्षल पटेल 3 और लियाम लिविंगस्टोन ने 2 विकेट लिए. अर्शदीप सिंह और सैम करन को 1-1 सफलता मिली.

Advertisement

गुजरात ने लिया पिछली हार का बदला

इस सीजन में यह दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला रहा है. इससे पहले वाला मैच 4 अप्रैल को अहमदाबाद में हुआ था, जिसमें पंजाब टीम ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी. अब गुजरात ने उस मैच का बदला ले लिया है. इस मैच में चोटिल शिखर धवन नहीं खेले. उनकी जगह सैम करन ने कप्तानी संभाली.

गुजरात की पारी का स्कोरकार्ड: (146/7, 19.1 ओवर्स)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
ऋद्धिमान साहा 13 अर्शदीप सिंह 1-25
शुभमन गिल 35 लिविंगस्टोन 2-66
डेविड मिलर 4 लिविंगस्टोन 3-77
साई सुदर्शन 31 सैम करन 4-97
अजमतुल्लाह 13 हर्षल पटेल 5-103
शाहरुख खान 8 हर्षल पटेल 6-138
राशिद खान 3 हर्षल पटेल 7-142

हरप्रीत ने बचाई पंजाब की लाज, किशोर चमके

मैच में पंजाब की कप्तानी संभाल रहे सैम करन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ. मैच में पंजाब किंग्स ने धांसू शुरुआत की थी. प्रभसिमरन सिंह ने 21 गेंदों पर 35 और सैम करन ने 20 रन बनाए. टीम ने पहला विकेट 52 रनों पर गंवाया था. इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ, जो आखिर तक नहीं रुका.

लगातार गिरते विकेट के कारण पूरी टीम दबाव में आ गई. मगर आखिर में 9वें नंबर पर उतरे हरप्रीत बरार ने 12 गेंदों पर 29 रन बनाकर टीम की लाज बचाई. इसके दम पर पंजाब किंग्स ने 142 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया. गुजरात टीम के लिए स्पिनर साई किशोर ने 4 विकेट लिए. जबकि नूर अहमद और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट लिए.

Advertisement

पंजाब की पारी का स्कोरकार्ड: (142 रन, 20 ओवर्स)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
प्रभसिमरन 35 मोहित शर्मा 1-52
रिली रोशौ 9 नूर अहमद 2-63
सैम करन 20 राशिद खान 3-67
लिविंगस्टोन 6 नूर अहमद 4-78
जितेश शर्मा 13 साई किशोर 5-86
आशुतोष शर्मा 3 साई किशोर 6-92
शशांक सिंह 8 साई किशोर 7-99
हरप्रीत बरार 29 साई किशोर 8-139
हर्षल पटेल 0 मोहित शर्मा 9-140
हरप्रीत सिंह 14 रनआउट 10-142

पंजाब और गुजरात के बीच बराबरी की टक्कर

गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल में अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात टाइटन्स ने 3 और पंजाब किंग्स ने दो मैचों में जीत हासिल की है.

दोनों टीमों के बीच हेड-टु-हेड रिकॉर्ड

कुल मैच: 5
गुजरात जीता: 3
पंजाब जीता: 2

मैच में ये है गुजरात-पंजाब की प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स: रिली रोशौ, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा.

गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहित शर्मा, नूर अहमद और संदीप वॉरियर.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement