IPL 2024, CSK Vs LSG Match Highlights: केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में अपना 5वां मुकाबला जीत लिया है. उसने मंगलवार (23 अप्रैल) को खेले गए मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी.
यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया, जिसमें चेन्नई टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 211 रनों का टारगेट सेट किया. जवाब में जवाब में लखनऊ टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने 33 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे.
स्टोइनिस ने अकेले दम पर मैच जिताया
इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने मोर्चा संभाला और देवदत्त पडिक्कल (13) के साथ मिलकर 55 रनों की पार्टनरशिप की. फिर स्टोइनिस ने निकोलस पूरन (34) के साथ 34 गेंदों पर 70 रनों की साझेदारी की. फिर स्टोइनिस ने 56 गेंदों पर अपना IPL का पहला शतक पूरा किया.
स्टोइनिस ने 63 गेंदों पर कुल नाबाद 124 रनों की मैच विनिंग शतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 13 चौके जमाए. जबकि चेन्नई टीम के लिए कोई भी गेंदबाज मैच विनिंग प्रदर्शन नहीं कर सका. मथीशा पथिराना ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. जबकि मुस्ताफिजुर रहमान और दीपक चाहर को 1-1 सफलता मिली.
लखनऊ की पारी का स्कोरकार्ड: (213/4, 19.3 ओवर)
| बल्लेबाज | रन | गेंदबाज | विकेट पतन |
| क्विंटन डिकॉक | 0 | दीपक चाहर | 1-0 |
| केएल राहुल | 16 | मुस्ताफिजुर | 2-33 |
| देवदत्त पडिक्कल | 13 | पथिराना | 3-88 |
| निकोलस पूरन | 34 | पथिराना | 4-158 |
गायकवाड़ का शतक और शिवम की फिफ्टी
चेन्नई टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 210 रन बनाए. टीम के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 56 गेंदों पर शतक जड़ा. उन्होंने 60 गेंदों पर कुल 108 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान 3 छक्के और 12 चौके जमाए.
जबकि शिवम दुबे ने 27 गेंदों पर 66 रन जड़े. उन्होंने 7 छक्के और 3 चौके जमाए. दूसरी ओर लखनऊ टीम के लिए कोई गेंदबाज कमाल नहीं दिखा सका. मेट हेनरी, मोहसिन खान और यश ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया.
चेन्नई की पारी का स्कोरकार्ड: (210/4, 20 ओवर)
| बल्लेबाज | रन | गेंदबाज | विकेट पतन |
| अजिंक्य रहाणे | 1 | मैट हेनरी | 1-4 |
| डेरेल मिचेल | 11 | यश ठाकुर | 2-49 |
| रवींद्र जडेजा | 16 | मोहसिन खान | 3-101 |
| शिवम दुबे | 66 | रनआउट | 4-205 |
इस सीजन में चेन्नई-लखनऊ के बीच दूसरी टक्कर
इस सीजन में चेन्नई और लखनऊ के बीच यह दूसरा मुकाबला रहा. साथ ही दोनों टीमों ने अपना पिछला मुकाबला भी एकदूसरे के खिलाफ शुक्रवार (19 अप्रैल) को ही खेला था. लखनऊ में खेले गए इस मुकाबले में केएल राहुल की कप्तानी वाली LSG टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस तरह लखनऊ टीम ने लगातार दूसरा मैच जीत लिया है.
लखनऊ से एक ही मैच जीती चेन्नई टीम
IPL में चेन्नई और लखनऊ के बीच अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई ने एक ही मैच में जीत हासिल की. जबकि लखनऊ को 3 मुकाबलों में जीत मिली. एक मैच का नतीजा नहीं निकला.
चेन्नई Vs लखनऊ हेड-टु-हेड
कुल मैच: 5
लखनऊ जीता: 3
चेन्नई जीता: 1
बेनतीजा: 1
मैच में ये है चेन्नई-लखनऊ की प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और यश ठाकुर.
इम्पैक्ट सब: देवदत्त पडिक्कल, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ.
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरेल मिचेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्ताफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना.
इम्पैक्ट सब: समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर.