India vs West Indies 3rd ODI Score Update: भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने 200 रनों से शानदार जीत दर्ज की और सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा जमाया. इस सीरीज के साथ ही भारतीय टीम ने इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों का भी आगाज किया था.
टीम मैनेजमेंट ने इस सीरीज में कई तरह की रणनीति अपनाई. विराट कोहली और रोहित शर्मा को आखिरी दो मैचों में आराम भी दिया गया था. इस दौरान ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कमान संभाली. मगर इस सीरीज में 5 ऐसे खिलाड़ी मिले हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी ठोकी है.
यह पांचों खिलाड़ियों में स्टार ओपनर शुभमन गिल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन हैं. आखिरी वनडे मैचों में इन चारों ने बल्ले से जमकर गदर मचाया और आतिशी अंदाज में फिफ्टी भी जमाई. पांचवें प्लेयर प्लेयर स्पिनर कुलदीप यादव हैं, जिन्होंने पूरी सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया है. इसके अलावा 'लॉर्ड' शार्दुल ठाकुर ने भी टूर्नामेंट में धारधार गेंदबाजी की.
किशन ने तीनों वनडे में जमाई फिफ्टी
ईशान किशन ने विंडीज के खिलाफ तीनों वनडे मैचों में ताबड़तोड़ फिफ्टी जमाई. उन्होंने इस सीरीज में 61.33 के दमदार औसत से 184 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने कुल 5 छक्के और 21 चौके जमाए. ईशान किशन ने आखिरी वनडे मैच में 64 गेंदों पर 77 रन बनाए. यही उनका सीरीज में बेस्ट स्कोर भी रहा. इस पारी में ईशान ने 3 छक्के और 8 चौके जमाए.
𝗪𝗶𝗻𝗻𝗲𝗿𝘀 𝗔𝗿𝗲 𝗚𝗿𝗶𝗻𝗻𝗲𝗿𝘀! ☺️
— BCCI (@BCCI) August 1, 2023
Congratulations #TeamIndia on winning the ODI series 🙌 🙌#WIvIND pic.twitter.com/NHRD8k5AGe
आखिरी वनडे में शतक से चूके गिल
सीरीज में दूसरे टॉप स्कोरर शुभमन गिल रहे हैं. इस स्टार ओपनर ने तीनों मैचों में 42 के औसत से 126 रन जड़े. उनके बल्ले से एक ही फिफ्टी आई, जो उन्होंने आखिरी मैच में जमाई. सीरीज के आखिरी वनडे मैच में शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वो शतक से चूक गए. उन्होंने 92 गेंदों पर 85 रन बनाए.
संजू खत्म कर सकते हैं नंबर-4 की समस्या
विकेटकीपर संजू सैमसन को सीरीज के आखिरी दो मैचों में बतौर बल्लेबाज मौका मिला. दूसरे वनडे में संजू सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए थे. मगर टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताया और तीसरे मैच में भी मौका दिया. इस बार संजू ने ताबड़तोड़ फिफ्टी जमाकर खुद को साबित किया. नंबर-4 पर बैटिंग करते हुए संजू ने 41 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली.
इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 2 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 124.39 का रहा. संजू ने इस पारी से बताया है कि यदि उन्हें आगे भी मौका मिलता है, तो वो भारतीय टीम के नंबर-4 की समस्या को खत्म कर सकते हैं. यदि संजू इसी फॉर्म को बरकरार रखते हैं, तो यकीनन वो वर्ल्ड कप में टीम के की-प्लेयर साबित हो सकते हैं.

पंड्या ने दिखाई अपने बल्ले की ताकत
स्टार तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की इस सीरीज में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. उन्होंने शुरुआती दो वनडे मैचों में कुल 12 (5+7) रन ही बनाए थे. मगर तीसरे वनडे मैच में पंड्या ने आतिशी पारी खेलकर खुद को साबित किया है. उन्होंने 52 गेंदों पर 70 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेलकर कमाल कर दिया.
पंड्या ने अपनी पारी में 5 छक्के और 4 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट भी सबसे ज्यादा 134.61 का रहा. इस तरह पंड्या बैटिंग में जबरदस्त फॉर्म में आ गए हैं. बता दें कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक ने सीरीज के आखिरी दो मैचों में कप्तानी भी संभाली थी.
बतौर स्पिनर कुलदीप की भी दावेदारी
वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में होगा. ऐसे में स्पिनर्स की भूमिका काफी अहम होने वाली है. इसके लिए चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैचों में 7 विकेट झटके हैं. उन्होंने सीरीज के पहले ही मैच में 6 रन देकर 4 विकेट झटके थे. जबकि आखिरी मैच में उन्हें 2 सफलता मिलीं.
वैसे स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को वनडे में मौका नहीं दिया जा रहा है. जबकि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल बेंच पर बैठे हैं. ऐसे में वर्ल्ड कप में रवींद्र जडेजा के साथ दूसरे स्पिनर कुलदीप शानदार ऑप्शन हो सकते हैं.
वहीं गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने भी 8 विकेट झटककर टूर्नामेंट में सबसे शानदार गेंदबाजी की. वह पेस अटैक की भरपाई कर सकते हैं.