scorecardresearch
 

India Vs West Indies 2nd Test: WTC में फिर भारत की धमाकेदार शुरुआत, आज वेस्टइंडीज का होगा सूपड़ा साफ!

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच में जीत के लिए 365 रनों का टारगेट दिया है. जवाब में मेजबान विंडीज टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 76 रन बना लिए हैं. अब भी विंडीज टीम को जीत के लिए 289 रनों की जरूरत है और उसके पास 8 विकेट बाकी हैं. फिलहाल, तेजनारायण चंद्रपॉल 24 और जर्मेन ब्लैकवुड 20 रन बनाकर नाबाद हैं.

Advertisement
X
भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच. (Getty)
भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच. (Getty)

India Vs West Indies 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच का आज (24 जुलाई) निर्णायक दिन है. इस मुकाबले को जीतने के लिए भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के सामने 365 रनों का टारगेट सेट किया है. पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे इस मैच में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 76 रन बना लिए हैं.

अब भी विंडीज टीम को जीत के लिए 289 रनों की जरूरत है और उसके पास 8 विकेट बाकी हैं. फिलहाल, तेजनारायण चंद्रपॉल 24 और जर्मेन ब्लैकवुड 20 रन बनाकर नाबाद हैं. यहां से देखा जाए तो यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए जीतना आसान दिख रहा है.

WTC में धमाकेदार शुरुआत करेगी भारतीय टीम!

जबकि वेस्टइंडीज के सामने ड्रॉ कराने का सबसे अच्छा ऑप्शन है. मगर इसके लिए भी उन्हें शानदार बल्लेबाजी करनी होगी, जो कि मुश्किल लग रहा है. ऐसे में यह तय मान सकते हैं कि भारतीय टीम यह मैच जीतकर 2 टेस्ट की सीरीज में मेजबान वेस्टइंडीज का 2-0 से सूपड़ा साफ कर देगी.

वेस्टइंडीज तो शुरुआत है... टीम इंडिया के सामने WTC फाइनल के लिए ये हैं असली चुनौतियां

पहला टेस्ट डोमिनिका में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम पारी और 141 रनों के अंतर से जीती थी. अब यदि सीरीज क्लीन स्वीप से जीतती है, तो टीम इंडिया का यह ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के तीसरे सीजन में शानदार जीत से आगाज होगा.

Advertisement

दूसरे टेस्ट मैच में अब तक का हाल

भारतीय टीम- पहली पारी: 438 और दूसरी पारी: 181/2 (घोषित)
टारगेट- 365
वेस्टइंडीज टीम- पहली पारी: 255 और दूसरी पारी: 76/2

WTC के दोनों सीजन में खेला फाइनल मुकाबला

दरअसल,  इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2019 से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत की थी. इसके दो सीजन हो चुके हैं. दो साल तक चलने वाली इस चैम्पियनशिप के पहले सीजन में न्यूजीलैंड और दूसरे सीजन में ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता. जबकि दोनों ही बार भारतीय टीम फाइनल तक पहुंची और हर बार हार झेलनी पड़ी.

दो साल तक चलने वाली इस चैम्पियनशिप के तीसरे सीजन का आगाज भारतीय टीम ने कर दिया है. उसने अपनी पहली सीरीज वेस्टइंडीज दौरे पर खेली. यहां 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पारी और 141 रनों के अंतर से जीत लिया है. अब दूसरा टेस्ट भी जीत की दहलीज पर है.

एक बार फिर भारतीय टीम क्लीन स्वीप करेगी?

बता दें कि WTC का पहला सीजन 2019 से 2021 तक हुआ था. तब भारतीय टीम ने अपनी पहली सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी के घर में खेली थी. उस वक्त भी भारतीय टीम ने मेजबान विंडीज को 2-0 से क्लीन स्वीप किया था. ऐसे में इस बार भी टीम इंडिया कुछ इसी अंदाज में शुरुआत करने जा रही है. WTC के दूसरे सीजन में भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोई सीरीज नहीं हुई थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement