scorecardresearch
 

India vs Pakistan in Asia Cup 2023: मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार टीम से बाहर... पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम में ये हुए बड़े बदलाव

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जा रहा है. पल्लेकेल में हुए इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस मुकाबले में अनुभवी मोहम्मद शमी को प्लेइंग-11 से बाहर रखा है.

Advertisement
X
जसप्रीत बुमराह हाल ही में आयरलैंड दौरे पर बतौर कप्तान खेले थे. (@BCCI)
जसप्रीत बुमराह हाल ही में आयरलैंड दौरे पर बतौर कप्तान खेले थे. (@BCCI)

India vs Pakistan in Asia Cup 2023: क्रिकेट फैन्स को जिस महामुकाबले का इंतजार था, आज वही मैच शुरू हो गया है. एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्लेइंग-11 में कई चौंकाने वाले बदलाव किए हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. दोनों चोट से ठीक होकर लौटे हैं. श्रेयस चोट के बाद सीधे यही मैच खेलेंगे.

शमी को नहीं मिला प्लेइंग-11 में मौका

जबकि बुमराह ने हाल ही में आयरलैंड दौरे पर बतौर कप्तान टी20 सीरीज खेली थी. कप्तान रोहित ने एक और चौंकाने वाला फैसला किया है. जबकि अनुभवी मोहम्मद शमी को प्लेइंग-11 से बाहर रखा है. उन्होंने यह फैसला क्यों किया है, इसका खुलासा नहीं किया.

भारतीय कप्तान इस मैच में दो स्पिनर के साथ उतरे हैं. यह दोनों दिग्गज स्पिनर कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा हैं. जडेजा बैटिंग में भी टीम को मजबूती प्रदान करते हैं. जबकि तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के साथ शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज कमान संभाल रहे हैं.

Advertisement

सूर्या और तिलक भी टीम से बाहर

बल्लेबाजी में भारतीय प्लेइंग-11 से सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और तिलक वर्मा को भी बाहर रखा है. राहुल तो चोट के कारण बाहर हैं. जबकि सूर्या और वर्मा को मौका नहीं मिला है. सूर्या इस समय टी20 की आईसीसी बैटिंग रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं.

मैच के लिए भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल,  ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

पाकिस्तानी टीम: फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.

 

Advertisement
Advertisement